बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई रोडवेज बस, 20 घायल

बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई रोडवेज बस, 20 घायल

बाराबंकी। हैदरगढ़ बाराबंकी राजमार्ग पर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ओवर ब्रिज क्रॉसिंग व मालिनपुर गांव के मध्य रोडवेज बाराबंकी डिपो की बस व गिट्टी भरे तेज रफ्तार ट्रक में शुक्रवार दोपहर 12 बजे  आमने सामने से टक्कर हो गई, जिसमें बस सवार करीब 20 लोग घायल हो हुए है। जिसमें से सात लोग गंभीर रूप …

बाराबंकी। हैदरगढ़ बाराबंकी राजमार्ग पर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ओवर ब्रिज क्रॉसिंग व मालिनपुर गांव के मध्य रोडवेज बाराबंकी डिपो की बस व गिट्टी भरे तेज रफ्तार ट्रक में शुक्रवार दोपहर 12 बजे  आमने सामने से टक्कर हो गई, जिसमें बस सवार करीब 20 लोग घायल हो हुए है। जिसमें से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और करीब 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।घायलों में सब इंस्पेक्टर दंपति ,एंबुलेंस के एमटी दंपत्ति, किसान दंपति और एक सीएचसी हैदरगढ़ का फार्मासिस्ट व एक बुजुर्ग महिला शामिल है। जिन्हें सीएचसी हैदरगढ़ में एंबुलेंस के द्वारा राहगीरों ने भर्ती कराया है। जहां से एक बुजुर्ग महिला की हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। बाकी का इलाज चल रहा है। रोडवेज अनुबंधित बस  को चला रहे चालक के नींद में आ जाने से यह हादसा हो गया।

बस पर सवार यह लोग हुए घायल

कैसरगंज बहराइच के रहने वाले सब इंस्पेक्टर सर्वेश यादव (30) अपनी पत्नी शरनम (30)  के साथ तैनाती स्थल रायबरेली जिले के कोतवाली महराजगंज बस में सवार होकर जा रहे थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए।

बहराइच जिले के निवासी एंबुलेंस एमटी दीपक (25) अपनी पत्नी सुमन (24) के साथ अमेठी जिला के शुकुल बाजार सीएचसी जा रहे थे, घायल हुए है। थाना जैदपुर के बरेटा गांव के निवासी राकेश तिवारी फार्मासिस्ट हैदरगढ़ सीएचसी तैनाती स्थल पर बस से जा रहे थे घायल हुए है।कोठी थाना के बीरापुर गांव निवासी दशरथ लाल (57) पत्नी शैल कुमारी (46 )के साथ रायबरेली के महराजगंज जा रहे थे जो घायल हुए है। इसके अलावा एक बुजुर्ग महिला घायल हुई है इसके पास मिले आधार कार्ड के अनुसार बनारस की रहने वाली जीतन सुबेहा थाने के कमेला गांव के निकट लोदीपुर अपने भतीजे वाहिद के घर जा रही थी,  जो गंभीर रूप से घायल हो गईं।

जिन्हें सीएचसी हैदरगढ़ में प्राथमिक उपचार किया गया उसके बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। बस सवार तेरह अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जो घटना स्थल से दूसरे वाहन से अपने घर वापस हुए हैं। घायल सीएचसी हैदरगढ़ का फार्मासिस्ट राकेश तिवारी व अन्य कई लोगों ने बताया कि बस चालक नींद में था और सामने से गिट्टी भरा तेज रफ्तार से ट्रक आ रहा था।

जिसे हम लोगों ने देखा और बस चालक को आवाज भी लगा कर बताया कि सामने से ट्रक आ रहा है बस भिड़ जाएगी लेकिन चालक ने हम लोगों की एक नहीं सुनी इतने में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक बस में  भिड़ गई  और तेज धमाका हुआ इसके बाद सभी की चीख-पुकार मुंह से निकलने लगी।

यह भी पढ़ें-बाराबंकी: दुर्घटनाओं से दहला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, 24 घंटे में हुईं चार दुर्घटना

ताजा समाचार

Indian Railway: अब कोहरे में भी दौड़ेंगी ट्रेनें...रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा व लेट होने से बचाने को लगवाई फाग सेफ्टी डिवाइस
Sonbhadra News: युवती का अपहरण कर हाथ-पैर बांध वीडियो बनाकर घर वालों को भेजा, फिरौती मांगी
मुरादाबाद : ठंड से निराश्रितों को बचाने के लिए जिले में 17 रैन बसेरों में रहेगा प्रबंध
टेलीकॉम कंपनियों को मिली बड़ी राहत: मंत्रिमंडल ने 2022 नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी की आवश्यकता को किया समाप्त
मुरादाबाद : राणा शुगर मिल में गन्ना लेकर गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप
Constitution Day: राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- हमारे देश का सबसे पवित्र ग्रंथ है संविधान