बाराबंकी: दुर्घटनाओं से दहला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, 24 घंटे में हुईं चार दुर्घटना

बाराबंकी: दुर्घटनाओं से दहला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, 24 घंटे में हुईं चार दुर्घटना

बाराबंकी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सफर करना खतरनाक हो गया है। पिछले 24 घंटे में हैदर गढ़ तहसील क्षेत्र में ही चार दुर्घटनाएं हुई जिनमें 8 लोगों ने अपनी जान गवां दी। कई अन्य जिंदगी और मौत से भी जूझ रहे हैं। वाहनों का तेज रफ्तार होना ही मौतों का कारण बना। बुधवार देर रात …

बाराबंकी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सफर करना खतरनाक हो गया है। पिछले 24 घंटे में हैदर गढ़ तहसील क्षेत्र में ही चार दुर्घटनाएं हुई जिनमें 8 लोगों ने अपनी जान गवां दी। कई अन्य जिंदगी और मौत से भी जूझ रहे हैं। वाहनों का तेज रफ्तार होना ही मौतों का कारण बना।

बुधवार देर रात लोनी कटरा थाना के गांव हाथी पुरवा के निकट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार और डंपर में टक्कर से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है। बुधवार को देर रात हुई दुर्घटना में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि चौथे को गंभीर हालत में इलाज के लिए ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

प्रतापगढ़ जिले के सदर कोतवाली के पलटन नगर निवासी अब्बू वकार बेटा तफई जुल हुसैन की व पड़ोस साथी इरशाद बेटा मुर्तजा को यूपीडा की एंबुलेंस सीएचसी हैदरगढ़ में इलाज के लिए ले गई थी। जहां पर चिकित्सकों ने पहले ही मौत हो जाने की बात वही बताई थी। उसके दो साथियों को लखनऊ के गोसाईगंज थाने के सीएचसी गोसाईगंज में भर्ती कराया गया था।

जहां पर ड्राइविंग लाइसेंस से घायल मोहम्मद इमरान 25 के रूप में पहचान हुई। डॉक्टरों ने से गंभीर अवस्था में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भेजा था जहां उसकी मौत हो गई है। एक साथी की पहले ही गोसाईगंज सीएचसी पर मौत हो गई थी जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पा रही है। कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ बृजेश वर्मा का कहना है कि लोनी कटरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

बुधवार देर रात को ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हैदरगढ़ पेचरुआ गांव के निकट बाइक सवार दो  युवकों को एक स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी थी। जिसमें बाइक सवार अमेठी जिले के शिवरतन गंज थाने के मियां का पुरवा के निवासी फैजान की मौत हो गई थी। जबकि उसका साथी सलमान अभी भी जिंदगी और मौत से लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ में जूझ रहा है।

चौथी दुर्घटना गुरुवार सुबह हैदर गढ़ क्षेत्र में ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई। जिसमें फिरोजाबाद से चूड़ी व मशीन डीसीएम पर लादकर नेपाल जा रहा डीसीएम चालक फिरोजाबाद जिले के थाना रामगढ़ के अजमेरी गेट के निवासी इस्लाम बेटा शब्बीर 42 नींद में आ गया और उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर पुल पर गाड़ी लटक गई। जिससे वह गाड़ी से नीचे गिर कर पुल के नीचे की सड़क पर जा गिरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका पड़ोसी खलासी सैफ खान बाल-बाल बच गया। कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ बृजेश वर्मा ने बताया कि शव को परिवार जन को बुलाकर पंचनामा भरवा कर पीएम के लिए बाराबंकी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-बरेली: निदा खान पर बीजेपी से तौबा करने का दवाब! शादी समारोह में मिली धमकी