बहराइच पुलिस को युवक को हिरासत में रखना पड़ा भारी, दो सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज

बहराइच पुलिस को युवक को हिरासत में रखना पड़ा भारी, दो सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज

बहराइच। विशेश्वरगंज थाने में तैनात सिपाहियों ने एक युवक को बिना कारण के ही हिरासत में ले लिया। साथ ही उससे छोड़ने के एवज में रुपए की मांग की। युवक की शिकायत पर डीआईजी ने एएसपी ग्रामीण से जांच कराई। जांच में आरोप सही मिलने पर दोनों सिपाहियों के विरुद्ध विशेश्वरगंज थाने में मुकदमा दर्ज …

बहराइच। विशेश्वरगंज थाने में तैनात सिपाहियों ने एक युवक को बिना कारण के ही हिरासत में ले लिया। साथ ही उससे छोड़ने के एवज में रुपए की मांग की। युवक की शिकायत पर डीआईजी ने एएसपी ग्रामीण से जांच कराई। जांच में आरोप सही मिलने पर दोनों सिपाहियों के विरुद्ध विशेश्वरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

देवीपाटन मंडल के डीआईजी कार्यालय में तंजीर पुत्र ताज मोहम्मद निवासी रणवरिया थाना विशेश्वरगंज ने शिकायती पत्र भेजा था। जिसमें तंजीर का कहना है कि विशेश्वरगंज थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों ने उसे अवैध रुप से बीते हफ्ते थाने पर हिरासत में लिया। साथ ही छोड़ने के एवज में अवैध धन की मांग की थी। प्रार्थना पत्र के आरोपों की जाँच के लिए डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार को जांच सौंपी। अपर पुलिस अधीक्षक की जाँच में आरोपी पुलिसकर्मियों पर लगाये गये आरोप सत्य पाए गए।

एएसपी की जाँच रिपोर्ट के आधार पर डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्द विशेश्वरगंज थाने में बुधवार को अभियोग पंजीकृत कराते हुये विभागीय कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक बहराइच को निर्देशित किया है। साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल ने क्षेत्र के जनपदों के क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है कि थानों पर किसी भी व्यक्ति को अवैध रुप से हिरासत में रखने तथा भ्रष्टाचार के मामलों में संलिप्त पाये जाने वाले  पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को जिम्मेदार मानते हुये उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें-जबलपुर में अवैध कब्जे से मुक्त कराई 14 करोड़ रुपये की शासकीय भूमि

ताजा समाचार

लखीमपुर में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी: आंगनबाड़ी वर्कर के साथ CDPO भी जांच के घेरे में, कोर्ट के आदेश पर FIR
Kanpur: सीएसजेएमयू की ओर से चलाया गया निःशुल्क टीकाकरण अभियान, 76 किशोरियों को लगाई गई सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन
मुरादाबाद : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार...रिएल एस्टेट कारोबारी के घर में की थी लूट 
Infosys ने सीईओ सलिल पारेख के लिए 51 करोड़ रुपये के ईएसओपी अनुदान को दी मंजूरी 
लखीमपुर: खेलने के दौरान पानी से भरी बाल्टी में गिरा 2 साल का मासूम, पल भर में बुझ गया घर का चिराग
Kanpur: एक इंजेक्शन से दूर होगी खून की कमी, GSVM के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में खुला डे-केयर एनीमिया वार्ड, पीड़ित महिलाओं की होगी पूरी देखभाल