गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा के चाचा डॉ.अब्बासी से पूछताछ के लिये ATS ने फिर भेजा नोटिस

गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा के चाचा डॉ.अब्बासी से पूछताछ के लिये ATS ने फिर भेजा नोटिस

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपित मुर्तजा के चाचा डॉ. खालिद अब्बासी को अभी एटीएस से क्लीनचिट नहीं मिली है। डॉ. अब्बासी से पूछताछ के लिए एटीएस ने एक और नोटिस भेजा है। कैंट थाने की पुलिस के जरिए उन्हें यह नोटिस रिसीव कराई गई है। नोटिस मिलने के साथ ही एक बार फिर …

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपित मुर्तजा के चाचा डॉ. खालिद अब्बासी को अभी एटीएस से क्लीनचिट नहीं मिली है। डॉ. अब्बासी से पूछताछ के लिए एटीएस ने एक और नोटिस भेजा है।

कैंट थाने की पुलिस के जरिए उन्हें यह नोटिस रिसीव कराई गई है। नोटिस मिलने के साथ ही एक बार फिर डॉ. अब्बासी ने उम्र का हवाला देकर गोरखपुर में ही पूछताछ के लिए एटीएस से आग्रह किया है।

डॉ. अब्बासी ने नोटिस मिलने के बाद एटीएस के अफसरों को ई-मेल के जरिए बताया कि उनकी उम्र 65 साल से अधिक है। जबकि जिस धारा के तहत नोटिस देकर उन्हें बुलाया जा रहा है उसमें कानून कहता है कि 65 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति से उसके गृह जिले में ही पूछताछ की जाए।

डॉ. अब्बासी ने एटीएस को ई-मेल करने के साथ ही गोरखपुर स्थित कार्यालय पर पहुंच कर यहीं पूछताछ करने का आग्रह भी किया। पर यहां मौजूद पुलिसवालों ने इससे इंकार कर दिया।

पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर हमला: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी मुर्तजा, लखनऊ में होगी मामले की सुनवाई

 

ताजा समाचार