लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1000.35 अंकों की गिरावट

मुंबई। दबाव में चल रहे शेयर बाजार ने सोमवार को गिरावट के साथ दिन की शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स जहां 1000.35 अंकों की गिरावट के साथ 57338.58 अंकों पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 292.2 अंकों की मंदी के साथ 17,183.45 अंकों पर दस्तक दी। लाल निशान के साथ खुले …
मुंबई। दबाव में चल रहे शेयर बाजार ने सोमवार को गिरावट के साथ दिन की शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स जहां 1000.35 अंकों की गिरावट के साथ 57338.58 अंकों पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 292.2 अंकों की मंदी के साथ 17,183.45 अंकों पर दस्तक दी। लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट दिखाई दी।
बीएसई का मिडकैप 169.62 अंक गिरकर 24,815.63 अंक पर और स्मॉलकैप 88.99 अंकों की गिरावट के साथ 29,432.61 अंक पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते हफ्ते बुधवार को 237.44 अंक उतरकर 58,338.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 54.65 अंक फिसलकर 17475.65 अंक पर बंद हुआ था। उक्त दिन के बाद से शेयर बाजार आज खुला है।