कानपुर : दुनिया के सबसे बड़े पुष्पक विमान में दिखे राम व हनुमान

कानपुर । कानपुर के निराला नगर रेलवे मैदान में रविवार को राम महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिन्दु परिषद की तरफ से किया गया है । वीएचपी की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा रामोत्सव है। रामोत्सव में कानपुर क्षेत्र के करीब …
कानपुर । कानपुर के निराला नगर रेलवे मैदान में रविवार को राम महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिन्दु परिषद की तरफ से किया गया है । वीएचपी की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा रामोत्सव है।
रामोत्सव में कानपुर क्षेत्र के करीब 21 जिलों से 6 से ज्यादा बच्चे भगवान राम के स्वरुप में पहुंचे हैं। वहीं ग्यारह सौ बच्चे हनुमान की भूमिका में हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में पुष्पक विमान भी विशेष है,यह पुष्पक विमान आकार में बड़ा होने के साथ ही इसकों बनाने में दिल्ली के कारीगर ताजुद्दीन ने अहम भूमिका निभाई है,इसे बेहद ही आर्कषक बनाया है।
विमान के आकार की बात करें तो 100 मीटर लंबा 300 मीटर चौड़ा और 24 फीट ऊंचा यह विमान दुनिया का सबसे बड़ा पुष्पक विमान कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में करीब 70 हजार से अधिक लोग पहुंचे हैं।
भक्ति भाव में डूबे लोगों पर आसमान से हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा भी की गयी । इस दौरान जय श्रीराम लिखे हुए झंडों के साथ जयघोष भी हुआ है। इस अवसर पर संघ के पूर्व सह कार्यवाह भैया जी जोशी ने कहा कि कल हमने हनुमान जयंती मनाई, इससे पूर्व राम नवमी मनाई थी।
उन्होंने ने कहा कि भगवान राम एक आदर्श भाई, एक आदर्श बेटे और एक आदर्श पति के रूप में जाने जाते हैं। राम के नाम के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भी जुड़ा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कई सदियों बाद मौजूदा पीढ़ी राम मंदिर में दर्शन करेगी । आज देश में राम राज्य की आदर्श व्यवस्था साकार करने की कोशिश की जा रही है।