संभल : ट्रैक्टर की चपेट में आकर बालक की मौत, परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के किया अंतिम संस्कार

रजुपरा, संभल,अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर खेल रहा बालक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। परिजन उसको उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए, यहां उसको मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के बालक का अंतिम संस्कार …
रजुपरा, संभल,अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर खेल रहा बालक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। परिजन उसको उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए, यहां उसको मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के बालक का अंतिम संस्कार कर दिया।
सिरसा गांव निवासी राजकुमार का 8 वर्षीय बेटा यशपाल रविवार की दोपहर घर के बाहर खेल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह खेलते हुए सड़क से गुजर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर का पिछला पहिया बालक के ऊपर से उतर गया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया और उसकी चीख निकल गई। इस हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर बालक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। ट्रैक्टर चालक और परिजन आनन फानन में घायल बालक को लेकर गवां के निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उसका मेडिकल परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई किए ही बालक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बालक की मौत से मां जगवती का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि हादसे में बालक की मौत हुई है। परिजन और आरोपी चालक के बीच समझौता हो गया। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें : बिजनौर : दादा के अंतिम संस्कार में गए पोते की गंगा में डूबकर मौत