रायबरेली: मुनव्वर राना के भाई ने अखिलेश पर साधा निशाना, योगी की बात का किया समर्थन

रायबरेली: मुनव्वर राना के भाई ने अखिलेश पर साधा निशाना, योगी की बात का किया समर्थन

रायबरेली। मशहूर शायर मुनव्वर राना के भाई व सपा के कद्दावर नेता राफे राना के मिजाज भी बदले बदले नजर आ रहे हैं। आजम खान के करीबी माने जाने वाले राफे राना ने आजम खां के बहाने अखिलेश यादव को खूब खरी खोटी सुनाई है, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस बात का समर्थन किया …

रायबरेली। मशहूर शायर मुनव्वर राना के भाई व सपा के कद्दावर नेता राफे राना के मिजाज भी बदले बदले नजर आ रहे हैं। आजम खान के करीबी माने जाने वाले राफे राना ने आजम खां के बहाने अखिलेश यादव को खूब खरी खोटी सुनाई है, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस बात का समर्थन किया है कि अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते कि आजम खां जेल से बाहर आएं।

रायबरेली में रहने वाले सपा के कद्दावर नेता और पार्टी में मुस्लिम चेहरे की हैसियत रखने वाले आज़म खान के करीबी राफे राना ने अखिलेश यादव पर जमकर भड़ास निकाली है। रविवार को मिडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने बगावती तेवर दिखाए और सपा मुखिया को मुस्लिम विरोधी ठहरा दिया है। उन्होंने दलील देते हुए कहा कि अगर आज़म खां की जगह मुलायम सिंह जेल में होते तो क्या अखिलेश यादव ऐसे ही चुप बैठे रहते ?

उन्होंने कहा कि जब से आजम खान जी जेल में है, तब से आज तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की तरफ से किसी तरह का कोई धरना प्रदर्शन तक नहीं किया गया इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह की राजनीति को सही ठहराते हुए अखिलेश यादव को मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीँ किये जाने का आरोप लगाया है।

राफे राना का कहना है कि 2022 चुनाव में 99 प्रतिशत मुसलमानों ने उन्हें वोट दिया और उनकी 95 फीसद सीटें मुस्लिम वोटों की बदौलत आईं, लेकिन वह अन्य वोट बैंक की खातिर मुसलमानों से दूरी बना रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है,अखिलेश यादव संभल जाएं वरना उनका हाल भी मायावती जैसा ही होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो कहा है कि अखिलेश यादव खुद चाहते हैं कि आजम खान जेल में ही रहे मैं उनकी बातों का समर्थन करता हूं उन्होंने सही कहा है।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: सीएम योगी ने 100 दिनों का एजेंडा किया तय, तीन महीनों तक मिलेगा मुफ्त राशन

ताजा समाचार

बहराइच: नकली हरा पत्ता वाशिंग पाउडर मिलने पर चार व्यापारियों पर केस   
कानपुर में युवक बना साइबर ठगी का शिकार: आरोपियों ने दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर फंसाया, हड़पे इतने रुपये...
कानपुर में बोले डॉक्टर- मरीजों का त्वरित और प्रभावी उपचार जरूरी, कार्यशाला में इन बातों पर हुई चर्चा...
अयोध्या: भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 31 ने लिया नामांकन पत्र, कल होगा नामांकन 
बाराबंकी: संदिग्ध लाल बैग मामले में आरोपी की मौत, घर के आंगन में फंदे से लटका मिला शव 
IPL 2025: CSK ने टॉस जीतकर पहले किया गेंदबाजी का फैसला, राजस्थान रॉयल्स को थमाई बल्लेबाजी