बरेली: चूल्हे की चिंगारी से दो घरों में लगी आग, संपत्ति जलकर राख

बरेली: चूल्हे की चिंगारी से दो घरों में लगी आग, संपत्ति जलकर राख

भोजीपुरा, अमृत विचार। चूल्हे से निकली चिंगारी से थाना क्षेत्र के दो घरों में आग लग गई। आग लगने से गृहस्थी का सभी सामान राख हो गया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव अटापट्टी शुमाली निवासी मो. हनीफ व अफसर शाह ने बताया कि …

भोजीपुरा, अमृत विचार। चूल्हे से निकली चिंगारी से थाना क्षेत्र के दो घरों में आग लग गई। आग लगने से गृहस्थी का सभी सामान राख हो गया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव अटापट्टी शुमाली निवासी मो. हनीफ व अफसर शाह ने बताया कि चूल्हे पर खाना बनाते समय अचानक चिंगारी निकलने के बाद आग लग गई ।

कच्चे मकान के ऊपर छप्पर होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने दोनों मकानों का घर का सभी सामान जलाकर राख कर दिया। गांव वाले आग की तेज लपटें व धुआ देखकर इकट्ठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। गांव वालों के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग अपने -अपने घरों को छोड़ बाहर भागने लगे।

गनीमत यह रही कि इन दोनों कच्चे मकानों के आसपास लोगों के पक्के मकान थे नहीं तो कई और घर चपेट में आ जाते। गांव वालों ने पानी की बौछार करने के साथ ही मिट्टी डालकर किसी तरह आग पर काबू करने की कोशिश की। इस बीच गांव वालों ने फायर बिग्रेड विभाग को सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहने आग पर काबू पा लिया गया। मो. हनीफ ने बताया कि आग ने सब कुछ तबह कर दिया। खाने को बचा न कुछ पहनने को। घटनाक्रम की जानकारी पर पहुंचे समाज सेवियों और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाने के साथ ही मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचाने की बात ही है।

नहीं मिला सरकारी आवास का लाभ

चिंगारी की वजह से झोपड़ी में आग लगने से तबाह दोनों परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट तो खड़ा हो ही गया है, लेकिन इससे जिम्मेदारों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। कहने को गरीबों को सरकारी पीएम व सीएम आवास देने की बात कह रही है, लेकिन इन दोनों ही लोगों को किसी योजना का लाभ नहीं मिला। जबकि इनकी तरफ से सरकारी योजना के तहत आवास मिल सके इसके लि कई बार अफसरों से संपर्क किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बेटी की हत्या कर पिता ने डीजल डाल जला दी लाश, गिरफ्तार

ताजा समाचार

Bareilly: सोना की कीमत में आया उछाल, एक लाख के पार, ग्राहक खींच रहे हाथ
अमरोहा में छुट्टा सांड ने महिला पर किया हमला, मौत
राहुल गांधी ने की पहलगाम हमले की निंदा, बोले आतंक के खिलाफ एकजुट पूरा देश, हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय जवाबदेही लेते हुए सरकार उठाए ठोस कदम 
Pahalgam Attack LIVE: उतारी पैंट, पूछे नाम... फिर बरसाई गोलियां, सामने आई आतंकवादी की पहली फोटो, देखें पहलगाम हमले की 10 बड़ी अपडेट
23 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही Supreme Court ने विधवाओं को दिया बराबरी का अधिकार
Pahalgam Attack LIVE: एक्शन में पीएम मोदी, कहा- आतंकवादियों को देंगे करारा जवाब, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री के साथ की बैठक