बाराबंकी: रविवार को होगा RSS का पथ संचलन, शामिल होंगे सैकड़ों स्वयंसेवक

बाराबंकी: रविवार को होगा RSS का पथ संचलन, शामिल होंगे सैकड़ों स्वयंसेवक

बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में रविवार को आयोजित होने वाले पथ संचलन की तैयारियां जोरों पर हैं। पथ संचलन में सैकड़ो स्वयंसेवक शामिल होंगे। आरएसएस की प्रत्येक शाखाओं में स्वयंसेवकों को पथ संचलन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। आरएसएस के जिला कार्यवाह सुधीर तिवारी ने बताया कि पथ संचलन में शामिल …

बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में रविवार को आयोजित होने वाले पथ संचलन की तैयारियां जोरों पर हैं। पथ संचलन में सैकड़ो स्वयंसेवक शामिल होंगे। आरएसएस की प्रत्येक शाखाओं में स्वयंसेवकों को पथ संचलन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। आरएसएस के जिला कार्यवाह सुधीर तिवारी ने बताया कि पथ संचलन में शामिल सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल होंगे।

बताया कि आरएसएस की प्रत्येक शाखाओं पर भोर में 5.30 से 6.30 बजे के मध्य प्रशिक्षित पदाधिकारी स्वयंसेवको को प्रशिक्षण दे रहे हैं। भारतीय नववर्ष एवं डॉ. आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जीआईसी ऑडिटोरियम से अपराह्न 4 बजे शुरू होकर पथ संचलन धनोखर चौराहा,पुराना निबलेट तिराहा,छाया चौराहा,पुलिस लाइन चौराहा,पटेल तिराहा होते हुए पुनः जीआईसी ऑडिटोरियम में सम्पन्न होगा।

उन्होंने समाज से जुड़े सभी लोगों को पथ संचलन में शामिल होने की अपील की।इस अवसर पर जिला प्रचारक कृष्ण कुमार,नगर प्रचारक शिवपूजन,शैलेन्द्र,सुनील, अजय प्रताप सिंह,अजय,राकेश कुमार गुप्ता,प्रभात,रजनीश मौजूद रहे।

पढ़ें- म‍ंत्री मुंडे से अस्पताल में मिलने पहुंचे पवार, कहा- दिल का दौरा पड़ने की खबर थी भ्रामक

ताजा समाचार

21 अप्रैल का इतिहास: पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर की जीत से भारत में मुगल शासन की नींव पड़ी
लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां