हल्द्वानी: क्या आप भी मुफ्त का वाई-फाई देख खुश हो जाते हैं तो पढ़िए ये खबर…

हल्द्वानी: क्या आप भी मुफ्त का वाई-फाई देख खुश हो जाते हैं तो पढ़िए ये खबर…

सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी, अमृत विचार। अपराध का तरीका तेजी से बदल रहा है और अपराध के बदलते तरीकों के बीच जानकारी ही अपराध से बचने में मददगार साबित होगी। जी हां, साइबर अपराध से तेजी से पैर पसार रहा है और इस अपराध को अंजाम तक पहुंचाने का सिर्फ एक जरिया है इंटरनेट। अगर आपको …

सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी, अमृत विचार। अपराध का तरीका तेजी से बदल रहा है और अपराध के बदलते तरीकों के बीच जानकारी ही अपराध से बचने में मददगार साबित होगी। जी हां, साइबर अपराध से तेजी से पैर पसार रहा है और इस अपराध को अंजाम तक पहुंचाने का सिर्फ एक जरिया है इंटरनेट। अगर आपको ये पता है कि इस इंटरनेट का कब और कितना इस्तेमाल करना है तो आप साइबर क्राइम की चपेट में आने से बच सकते हैं।

सस्ते इंटरनेट और सस्ते फोन साइबर क्राइम की वजह बन रहे हैं। सीओ साइबर क्राइम/स्पेशल ऑप्स नितिन लोहनी ने बताया कि जब तक मोबाइल पर इंटरनेट चलने के दौरान किसी भी वक्त साइबर क्राइम हो सकता है। इसलिए जब जरूरत हो तभी मोबाइल का इंटरनेट ऑन करें। इसके अलावा पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल से गुरेज करें।

पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल के वक्त सबसे ज्यादा साइबर फ्रॉड होते हैं। इंटरनेट के कम इस्तेमाल से न सिर्फ साइबर क्राइम की संभावना कम हो जाती है, बल्कि मोबाइल की बैट्री ज्यादा चलती है और मोबाइल डेटा भी बचता है। इसके अलावा फेसबुक पर फ्रैंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते वक्त यह हमेशा ध्यान रखें कि जिन्हें आप जानते हैं उनकी ही रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करें। इस मामले में मोबाइल पर पोर्न फिल्में देखने वालों को सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

पॉर्न की आड़ में साइबर अपराधी गलत लिंक डालते हैं और जैसे ही इस लिंक पर आप क्लिक करते हैं, साइबर अपराधी के पास आपके मोबाइल का एक्सेस चला जाता है। उसके बाद मोबाइल तो आपके पास रहता है, लेकिन उसे चलाता साइबर अपराधी है। फिर वो आपका फेसबुक, व्हाट्सएप और मोबाइल में मौजूद हर ऐप को अपने मनमुताबिक चलाता है। मोबाइल में मौजूद आपकी पर्सनल फोटो, वीडियो और डाटा को अपराधी चुरा लेते हैं और फिर ब्लैकमेल करते हैं।

न करें चाइनीज मोबाइल का इस्तेमाल
हल्द्वानी। एप्पल मोबाइल महंगा जरूर है, लेकिन सुरक्षित है। अगर आप फर्जी लिंक, वेबसाइट पर क्लिक न करें तो एप्पल का एक्सेस आपके पास ही रहता है। जबकि चाइनीज मोबाइल में ऐसा नहीं होता। पूरी तरह चीन में निर्मित मोबाइल में कुछ ऐसे ऐप्स भी होते हैं, जिनता इस्तेमाल नहीं होता, लेकिन वह मोबाइल में मौजूद रहते हैं। ऐसे ऐप्स आपके खिलाफ सर्विलांस का काम करते हैं। इसलिए माह में एक बार अपना मोबाइल चेक करें और इस्तेमाल न होने वाले ऐप्स को डिलीट कर दें। कोशिश करें भारत में बनने वाले मोबाइल ही इस्तेमाल करें, फिर वह किसी भी कंपनी के हों।

साइबर अपराध से बचने के लिए इन बातों का ख्याल रखें
. किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप मैसेज से सावधान रहें।
. गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर कस्टमर केयर नंबर न ढूंढें।
. कस्टमर केयर नंबर संबंधित कम्पनी या बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर ही देखें।
. किसी को भी अपना पासवर्ड, ओटीपी, सीवीव, यूपीआई पिन शेयर ना करें।
. क्यूआर कोड कभी भी स्कैन ना करें।

बिना समय गंवाए करें 1930 पर कॉल
हल्द्वानी। साइबर ठगी के मामलों में सबसे ज्यादा अहमित समय की होती है। यानि अगर आपके साथ साइबर ठगी होती है, यह महत्वपूर्ण है कि आप कितनी जल्दी इसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं और इस काम में आधा मिनट से भी कम का समय लगता है। इसके लिए पुलिस के साइबर क्राइम हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1930 पर तुरंत फोन करें या नजदीकी पुलिस थाने में जाए। ऐसा करने से आपकी लुटी रकम आपको वापस मिल जाएगी, लेकिन सूचना तुरंत देनी होगी।

मोबाइल में सेव न करें ये चीजें
हल्द्वानी। आम तौर पर यह देखने में आता है कि याद रखने के लिए लोग अपना पासवर्ड, बैंक एकाउंट नंबर, यूपीआई पिन आदि को मोबाइल में ही सेव करते हैं और यही घातक सिद्ध होता है। अपने पर्सनल फोटो, वीडियो और अन्य पर्सनल डाटा को अपने लैपटॉप या फिर पेनड्राइव में सेव करें। ये भी याद रखें कि पेनड्राइव का इस्तेमाल कहीं भी न करें। मोबाइल या लैपटॉप पर किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर एनी डेस्क, क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड न करें। ऐसे में ऐप में मौजूद कोड साझा करते ही आपके मोबाइल या लैपटॉप का एक्सेस जालसाज के पास चला जाता है।

ताजा समाचार

बरेली में हाईवे यात्रा अब महंगी, टोल पर 5 से 30 रुपये तक का इजाफा
बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य
LPG का घटा रेट, महंगा हुआ टोल, क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI और इनकम टैक्स तक आज से बदल गया सबकुछ, ये हैं 15 बड़े बदलाव
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या