अयोध्या: विद्युत करंट से प्राइवेट लाइनमैन की मौत

पटरंगा/अयोध्या। मंगलवार की शाम करीब छह बजे पटरंगा थाना क्षेत्र के धमौरा गांव में प्राइवेट विद्युत लाइन मैन विद्युत पोल पर चढ़कर लाइट सही कर रहा था कि अचानक विद्युत सप्लाई चालू हो गई। जिससे उसकी चपेट में आकर वह खंभे से नीचे गिर गया। जब तक आसपास के लोग दौड़ कर उसको उठाते और …
पटरंगा/अयोध्या। मंगलवार की शाम करीब छह बजे पटरंगा थाना क्षेत्र के धमौरा गांव में प्राइवेट विद्युत लाइन मैन विद्युत पोल पर चढ़कर लाइट सही कर रहा था कि अचानक विद्युत सप्लाई चालू हो गई। जिससे उसकी चपेट में आकर वह खंभे से नीचे गिर गया। जब तक आसपास के लोग दौड़ कर उसको उठाते और इलाज के लिए अस्पताल भेजते तब तक उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे पटरंगा थाना के हल्का दरोगा सुधाकर सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक लाइनमैन की पहचान बृजेश कुमार उम्र 32 वर्ष निवासी आलहनमऊ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है।आसपास के लोगों का कहना है कि यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर में PF ऑफिस में सीबीआई और विजिलेंस का छापा, मिल रही थी गड़बड़ी की शिकायत