आईआईटी कानपुर को मिला 2.5 मिलियन डॉलर का दान, 1977 बैच के पुरातन छात्र ने की मदद

कानपुर। आईआईटी कानपुर में प्रस्तावित स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के लिए 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का दान मिला है। यह आर्थिक मदद 1977 बैच के पुरातन छात्र अनिल और उनकी पत्नी कुमुद बंसल ने की है। अब तक संस्थान के कई पुरातन छात्र स्कूल के निर्माण में सहयोग कर चुके हैं। निदेशक प्रो. …
कानपुर। आईआईटी कानपुर में प्रस्तावित स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के लिए 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का दान मिला है। यह आर्थिक मदद 1977 बैच के पुरातन छात्र अनिल और उनकी पत्नी कुमुद बंसल ने की है। अब तक संस्थान के कई पुरातन छात्र स्कूल के निर्माण में सहयोग कर चुके हैं।
निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने ट्वीट कर दान की जानकारी दी। संस्थान और अनिल व कुमुद बंसल फाउंडेशन के बीच एमओयू भी साइन हुआ है। अनिल बंसल ने संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और नोट्रे डेम विश्वविद्यालय में अध्ययन करने चले गए। वह फर्स्ट नेशनल रियलटी मैनेजमेंट के अध्यक्ष हैं, जो पूरे संयुक्त राज्य में वाणिज्यिक संपत्तियों का स्वामित्व रखता है और उनका प्रबंधन करना है।
दो चरणों में होगा पूरा
प्रो. करंदीकर ने बताया कि स्कूल दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में एकेडमिक ब्लॉक, 500 बेड का सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल, आवासीय परिसर, छात्रावास, सर्विस ब्लॉक स्थापित किए जाएंगे। भविष्य के इलाज के तरीके को विकसित करने के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-बिजनौर : आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार