महाराष्ट्र: लातूर में अंबेडकर की 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण 

महाराष्ट्र: लातूर में अंबेडकर की 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण 

लातूर। केन्द्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू विश्वरत्न डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की 131 वीं जयंती के अवसर पर 13 अप्रैल को महाराष्ट्र के लातूर में उनकी 70 फीट ऊंची प्रतिमा ‘स्‍टेच्‍यू ऑफ नॉलेज’ का अनावरण करेंगे। प्रतिमा का निर्माण स्टील के ढांचे को खड़ा कर फाइबर की मदद से किया गया है। इस दौरान केंद्रीय …

लातूर। केन्द्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू विश्वरत्न डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की 131 वीं जयंती के अवसर पर 13 अप्रैल को महाराष्ट्र के लातूर में उनकी 70 फीट ऊंची प्रतिमा ‘स्‍टेच्‍यू ऑफ नॉलेज’ का अनावरण करेंगे। प्रतिमा का निर्माण स्टील के ढांचे को खड़ा कर फाइबर की मदद से किया गया है। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले, पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और राज्यमंत्री संजय बनसोडे आंबेडकर पर लिखित ‘डॉ बाबासाहेब अंबेडकर: व्यक्तित्व, वक्तृत्व तथा कृतित्व’ पुस्‍तक का विमोचन करेंगे।

इस संबंध में लातूर के सांसद सुधाकर तुकाराम श्रृंगारे ने कहा कि बाबासाहब की 70 फीट लंबी प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ नॉलेज’ का अनावरण उनके जन्मदिवस के अवसर पर 13 अप्रैल 2022 को लातूर के भारतरत्न बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी पार्क में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब संविधान के निर्माता होने के साथ ही अपार ज्ञान के भंडार भी थे, इसलिए उन्होंने उनकी प्रतिमा का नाम ‘स्टेच्यू ऑफ नॉलेज’ रखा है। उन्होंने कहा कि इससे देश की भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि डॉ बाबासाहब आंबेडकर जन जयंती उत्सव समिति के बैनर तले किए जाने वाले इस भव्य समारोह के शुभ अवसर पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर: व्यक्तित्व, वक्तृत्व तथा कृतित्व’’ पुस्‍तक का विमोचन भी किया जायेगा, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी सहित राष्ट्र की महान विभूतियों ने बाबासाहब, उनके भगीरथ कार्यों, संकल्पनाओं तथा विजन पर अपने अमूल्य विचार रखे हैं।

पुस्तक में बाबासाहब के चुनिंदा श्रेष्ठ लेखों तथा भाषणों को भी प्रमुखता से स्थान दिया है, ताकि आम जन उनसे प्रेरणा ले अपने जीवन को सार्थक बना सकें । सांसद सुधाकर तुकाराम श्रृंगारे ने कहा कि बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने संविधान के माध्यम से सही अर्थों में लोकतान्त्रिक मूल्यों की नींव रखी थी। सांसद सुधाकर तुकाराम श्रृंगारे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्‍व में भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गो, विशेषकर दलितों, पिछड़ों व आदिवासी लोगों के उत्‍थान और विकास के लिए लगातार काम कर रही है। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास और सबका प्रयास के लक्ष्‍य को लेकर काम कर रही है।

 

ये भी पढ़ें-

अयोध्या: विशेष कार्याधिकारी ने लिया अवध विश्वविद्यालय का जायजा, शैक्षिक गतिविधियों को भी परखा

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में आतंकवाद रोधी अभियान फिर से शुरू, ड्रोन के जरिये दिखा गया चौथे पुलिसकर्मी का शव
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने की अमेरिकी आयात शुल्क की निंदा, जवाबी कदम उठाने की दी चेतावनी
शाहजहांपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद अरुण सागर की मुलाकात, विकास कार्यों पर चर्चा
बलिया: 21 साल पुराने नगरा गोलीबारी कांड में भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह समेत 18 बरी
Kanpur: योगी सरकार से कांग्रेस ने पूछे ये सवाल..., कहा- अपने ही हाथों अपनी पीठ थपथपाने के बजाय दें जवाब
संभल में जुमा अलविदा पर कड़े सुरक्षा प्रबंध, अधिकारियों ने निकाला पैदल मार्च...ड्रोन से भी निगरानी कराई गई