बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक को जांच में बीट पुस्तिका में मिली कमी, दो पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक को जांच में बीट पुस्तिका में मिली कमी, दो पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मंगलवार को जैदपुर, मसौली, सतरिख और सफदरगंज थाना क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों की बीट पुस्तिका का निरीक्षण किया। इस दौरान कमी मिलने पर उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को अर्दली रूम की सजा सुनाई तथा दो को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी द्वारा बीट पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने के लिए …

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मंगलवार को जैदपुर, मसौली, सतरिख और सफदरगंज थाना क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों की बीट पुस्तिका का निरीक्षण किया। इस दौरान कमी मिलने पर उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को अर्दली रूम की सजा सुनाई तथा दो को लाइन हाजिर कर दिया।

पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी द्वारा बीट पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिदिन प्रत्येक थाना से एक-एक मुख्य आरक्षी वह आरक्षी को बीट-पुस्तिका निरीक्षण के लिए बुलाया जाता है। निरीक्षण के दौरान थाना सफदरगंज में नियुक्त मुख्य आरक्षी मन्सूर अहमद व थाना जैदपुर में नियुक्त आरक्षी प्रवीण कुमार वर्मा की बीट-पुस्तिकाएं सन्तोषजनक नहीं पाई गईं।

इन कर्मियों को अपनी बीट के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी न होने के कारण दोनों को लाइन हाजिर किया गया। इसके अतिरिक्त थाना सतरिख में नियुक्त आरक्षी नवनीत कुमार व थाना मसौली में नियुक्त आरक्षी आशीष त्यागी का अर्दली रूम कर दण्डित किया गया।

यह भी पढ़ें-मुरादाबाद : एसओजी और पुलिस ने पकड़ा चोरी के वाहनों का जखीरा, पांच लोगों को लिया हिरासत में

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में