सीतापुर: धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, जिम्मेदार मौन

रेउसा/सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले के रेउसा थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन करने का सिलसिला लगातार जारी है। बालू खनन माफियाओं द्वारा शारदा नदी में रात के अंधेरे में धड़ल्ले से अवैध बालू खनन किया जा रहा है। वहीं अवैध खनन माफियाओं की दिलेरी का आलम यह कि दिन में भी अवैध बालू खनन …
रेउसा/सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले के रेउसा थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन करने का सिलसिला लगातार जारी है। बालू खनन माफियाओं द्वारा शारदा नदी में रात के अंधेरे में धड़ल्ले से अवैध बालू खनन किया जा रहा है। वहीं अवैध खनन माफियाओं की दिलेरी का आलम यह कि दिन में भी अवैध बालू खनन से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली खुलेआम गंतव्य स्थान की ओर लिए चले जाते हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक रविवार की सुबह भिठौली पुलिस पिकेट के सिपाहियों द्वारा बालू से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई। सिपाही अखिलेश सिंह एवं सत्यप्रकाश ने बालू लदी ट्राली पकड़े जाने से इनकार करते हुए कहा कि सुबह छः बजे मैं थाने आ गया था। सिपाही अखिलेश ने बताया कि हो सकता है कि किसी ग्रामीण को आवास मिला होगा।
उसी की बालू लिए जा रहा था। जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पिछले 7-8 माह से कोई भी लक्ष्य आवंटित नही हुआ है। बताया जाता है कि लगभग एक सप्ताह पूर्व भी रेउसा पुलिस द्वारा अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा गया था, लेकिन कार्यवाही के नाम पर मामले को रफा दफा किये जाने की चर्चाएं हैं। चर्चा है कि रविवार पकड़ी गई ट्राली थाना क्षेत्र तंबौर के किसी सत्ताधारी छुटभैये नेता की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस विशेष: प्रसव पूर्व जरूरी जांच कराएं, खुद के साथ गर्भस्थ को सुरक्षित बनाएं