बरेली: हरि सत्संग मंदिर की शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 बरेली: हरि सत्संग मंदिर की शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बरेली, अमृत विचार। रामनवमी के उपलक्ष्य पर कैंट स्थित श्री हरि सत्संग भवन मंदिर समिति की ओर से श्रीराम दरबार से सजी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में राधा कृष्ण, श्रीराम दरबार सहित कई मनमोहक झांकियों को शामिल किया गया । दोपहर 3 बजे से शुरू हुई शोभायात्रा में हजारों की तादात में …

बरेली, अमृत विचार। रामनवमी के उपलक्ष्य पर कैंट स्थित श्री हरि सत्संग भवन मंदिर समिति की ओर से श्रीराम दरबार से सजी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में राधा कृष्ण, श्रीराम दरबार सहित कई मनमोहक झांकियों को शामिल किया गया । दोपहर 3 बजे से शुरू हुई शोभायात्रा में हजारों की तादात में श्रद्धालुओं ने उत्सााह पूर्वक भाग लिया।

रविवार काे आयोजित शोभायात्रा स्थानीय श्रद्धालुओं के माध्यम से पिछले 5 सालों से आयोजित हो रही है। कैंट के गोल मार्केट से निकलने वाली शोभायात्रा बड़ा बाजार, गोला बाजार से होते हुए अहीर मोहल्ला, मदारी की पुलिया से होते हुए हरि सत्संग मंदिर पर पहुंची। क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए निकाली गई यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत लोगों ने किया ।

इस दौरान शोभायात्रा में धार्मिक भजनों की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे और जय श्री राम का जयकारा लगाते रहे। शोभायात्रा में सबसे पहले श्रीराम दरबार की सजी धजी प्रतिमूर्ति को शामिल किया गया । इसके पीछे ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार राधा कृष्ण के वेश में सजे कलाकार भी अनेक धार्मिक गीतों पर समा बांधते रहे । कलाकारों की प्रस्तुति से उत्साहित श्रद्धालु भी नाचते गाते रहे ।

इस दौरान जगह – जगह भारी मात्रा में पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी बखूबी संभालते दिखे। श्री हरि मंदिर के पुजारी पं. नरेश उपाध्याय ने बताया कि स्थानीय भक्त जनों के माध्यम से यह शोभायात्रा निकाली जा रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन मेहता ने बताया कि पिछले दो वर्ष से कोरोना संक्रमण के कारण धूम धाम से शोभा यात्रा का आयेाजन नहीं किया जा रहा था।

इससे पूर्व सांसद संतोष गंगवार ने आरती उतार कर विधिवत यात्रा की शुरूआत की। शोभायात्रा में भाजपा महानगर अध्यक्ष केएम अरोडा़, वैभव जायसवाल, शीतेश अग्रवाल, सत्यधीर, दिलीप यादव, अमर सिंह, रीता मेहता, उमा अरोरा, गीता बेदी, रंजना ठुकराल, प्रसन्न उपाध्याय आदि सहित श्रद्धालु शामिल रहे ।

ये भी पढ़ें-

बरेली: कविता से दिया श्रीराम के आदर्शों को अपनाने का संदेश