बरेली: त्वचा रोग पसार रहे पांव, आरोग्य मेले में 553 मरीज मिले ग्रसित

बरेली: त्वचा रोग पसार रहे पांव, आरोग्य मेले में 553 मरीज मिले ग्रसित

बरेली, अमृत विचार। शासन के आदेश पर हर माह के रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जाता है। मौसम में गर्मी का प्रकोप बढ़ने के बाद से त्वचा संबंधी रोगों से ग्रसित मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। रविवार को आरोग्य मेले में …

बरेली, अमृत विचार। शासन के आदेश पर हर माह के रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जाता है। मौसम में गर्मी का प्रकोप बढ़ने के बाद से त्वचा संबंधी रोगों से ग्रसित मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। रविवार को आरोग्य मेले में कुल 3185 मरीजों को इलाज दिया गया जिसमें कुल 553 मरीज त्वचा संबंधी रोगों से ग्रसित मिले हैं। इन मरीजों को डॉक्टरों की ओर से उचित इलाज दिया गया।

142 लोगों के बनाए गए गोल्डन कार्ड

आरोग्य मेला के नोडल अधिकारी डॉ. सीपी सिंह के अनुसार रविवार को आरोग्य मेला के आयोजित होने से शहर के साथ ही देहात क्षेत्र के लोगों को अधिक लाभ हो रहा है। मौसम के बदलाव के कारण त्वचा रोगियों की संख्या बढ़ी है। वहीं वायरल बुखार का प्रकोप भी जारी है। शासन की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना के तहत आरोग्य मेला में गोल्डन कार्ड बनाने व वितरण करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था रविवार को 142 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए।

ये भी पढ़ें-

बरेली:  रूहेलखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर