Pakistan Political Crisis: खालिद जावेद ने अटॉर्नी-जनरल के पद से दिया इस्तीफा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को मतदान में इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हाथ धोने के बाद खालिद जावेद ने भी अटॉर्नी जनरल के पद से ने इस्तीफा दे दिया है। समाचार पत्र ‘द न्यूज’ ने रविवार को यह खबर दी। जावेद ने इस्तीफा सौंपते हुए कहा, ”मैं फरवरी, 2020 …
इस्लामाबाद। पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को मतदान में इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हाथ धोने के बाद खालिद जावेद ने भी अटॉर्नी जनरल के पद से ने इस्तीफा दे दिया है। समाचार पत्र ‘द न्यूज’ ने रविवार को यह खबर दी।
जावेद ने इस्तीफा सौंपते हुए कहा, ”मैं फरवरी, 2020 से पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल के पद पर सेवारत हूं। इस सम्मान और विशेषाधिकार के लिए मैं प्रधानमंत्री इमरान खान का तहे दिल से आभारी रहूंगा।” उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के इतिहास में खान पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटाया गया है।
ये भी पढ़ें:- Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में चिली में प्रदर्शन