ईआरसीपी परियोजना को लेकर राजनीति कर रही कांग्रेस- शेखावत

ईआरसीपी परियोजना को लेकर राजनीति कर रही कांग्रेस- शेखावत

जयपुर। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने को लेकर उठे ताजा विवाद के बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि इस परियोजना पर काम होगा और केंद्र सरकार उसे पूरा करने के लिए कटिबद्ध है लेकिन राजस्थान सरकार को अपनी भूमिका निभानी पड़ेगी। इसके साथ ही …

जयपुर। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने को लेकर उठे ताजा विवाद के बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि इस परियोजना पर काम होगा और केंद्र सरकार उसे पूरा करने के लिए कटिबद्ध है लेकिन राजस्थान सरकार को अपनी भूमिका निभानी पड़ेगी। इसके साथ ही शेखावत ने कांग्रेस पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया।

वहीं प्रदेश कांग्रेस ने ईआरसीपी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी व शेखावत के बयान के वीडियो शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री से ‘‘राजनीति छोड़ने की अपने वचन को निभाने की मांग की है।’’ शेखावत ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा किए गए ट्वीट का स्क्रीन शॉट साझाा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर राजनीति करने के लक्ष्य से गहलोत सरकार के मंत्री और स्वयं मुख्यमंत्री का जो व्यवहार है उसे किसी भी सूरत में सामान्य नहीं कहा जा सकता।

जोधपुर से सांसद शेखावत ने कहा कि आम जन की भावनाओं का इस्तेमाल करके, सिर्फ राजनीतिक फायदों के लिए मांग उठाने वाले ये याद रखें कि ये मोदी सरकार है। हम जो कहते हैं वो करते हैं। ईआरसीपी पर काम होगा और केंद्र सरकार उसे पूरा करने के लिए कटिबद्ध है, लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार को अपनी भूमिका निभानी पड़ेगी।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि अपनी विफलता को छुपाने के लिए हर योजना पर राजनीति करने की आदत कांग्रेस को छोड़नी पड़ेगी, नहीं तो राजनीति उन्हें छोड़ देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कभी भी इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा नहीं किया। शेखावत के अनुसार, ईआरसीपी को लेकर प्रधानमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप मुख्यमंत्री व उनके सिपहसालार लगाते रहते हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्यों में परियोजना के लिए तकनीकी मूल्यांकन के पश्चात संवेदनशीलता के साथ विचार करने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। अपने किसी भी वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा करने की बात नहीं की है। उल्लेखनीय है कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने को लेकर शुक्रवार को शेखावत व राज्य के जलदाय मंत्री महेश जोशी आमने सामने आ गए।

यहां एक कार्यक्रम में जब जोशी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे की याद दिलाई तो शेखावत ने उन्हें टोकते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कभी भी परियोजना को दर्जा देने का वादा नहीं किया। शेखावत ने यहां तक कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने अजमेर की तत्कालीन जनसभा में एक भी शब्द बोला हो तो या तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या आप और आपके मुख्यमंत्री छोड़ दें।

इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने शेखावत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि शेखावत झूठ बोलकर प्रधानमंत्री के वादे का खंडन कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने शनिवार को ईआरसीपी के बारे में प्रधानमंत्री के वक्तव्य तथा शेखावत के कल के वीडियो सोशल मीडिया पर साझाा किया। इसके साथ ही लिखा कि गजेंद्र सिंह जी वचन निभाइए सन्यास लीजिए।’’ इस ट्वीट को मुख्यमंत्री गहलोत व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व जलदाय मंत्री जोशी ने भी साझा किया।

 

ये भी पढ़ें-

इंदौर में युवक ने पुलिस आरक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गिरफ्तार 

ताजा समाचार

Pahalgam Attack: आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश के लोग, फूंका पाकिस्तान के नाम का पुतला
लखीमपुर खीरी: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी: रमुआपुर में चूल्हे पर रखी कढ़ाई में भड़की आग, सात घर जलकर राख
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने की बात, दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
UPSC में सफल हुए अभ्यर्थियों का क्या होगा? कहां दी जाएगी उनको ट्रेनिंग, पहली पोस्टिंग जानिए सबकुछ  
Lucknow Cylinder blast: बारी-बारी से फटते रहे सिलेंडर, 250 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक, देखें Video