गौतम बुद्ध नगर: सब्जियों के साथ फलों के दाम ने भी छुआ आसमान, बढ़ती महंगाई से ग्राहक परेशान

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा में बढ़ रहे सब्जियों के दाम ने ग्राहकों को की जेब को भी नीबू की तरह निचोड़ कर रख दिया है हरी सब्जियों के बढ़ते दाम ने लोगो के पसीने छुटा दिया है। नींबू और प्याज के दाम इतने बढ़ गए है कि लोग खरीदने से पहले सोचने पर मजबूर हो …
गौतम बुद्ध नगर। नोएडा में बढ़ रहे सब्जियों के दाम ने ग्राहकों को की जेब को भी नीबू की तरह निचोड़ कर रख दिया है हरी सब्जियों के बढ़ते दाम ने लोगो के पसीने छुटा दिया है। नींबू और प्याज के दाम इतने बढ़ गए है कि लोग खरीदने से पहले सोचने पर मजबूर हो गए है।
एक तरफ ईधन के बढ़ते दाम, नवरात्र-रोजे और कम पैदावार की वजह से नींबू के दाम में बढ़ोत्तरी 350 से 400 रुपये किलो पर पहुंच चुकी हैं। नोएडा ने हरी सब्जियों के दाम में तो पिछले दो-तीन दिनों में जबरदस्त उछाल आया है। हरी सब्जी भिंडी, परवल, खीरा, लोकी, तोरई और सीताफल समेत कई और सब्जियों के दाम आसमान छूने लगी हैं।
नोएडा की फूलपुर मंडी और ग्रेटर नोएडा की तुगलकपुर मंडी में भिंडी 125 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। करेला तीन दिन में ही 80 से 100 रुपये किलो पर पहुंच गया है। बाजार में प्याज 40 से 50 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। अदरक 90 से 100 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। शिमला मिर्च 120 रुपये प्रति किलो, लोकी 60 रुपये, सीताफल 50 से 60 रुपये प्रति किलो, टमाटर 70 से 90 रुपये किलो पर पहुंच गया है।
सब्जियों के क्यों बढ़ रहे हैं दाम
पेट्रोल, डीजल, LPG, CNG और PNG के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं। जानकारी के अनुसार इस बार नींबू से लेकर कुछ खास हरी सब्जियों की पैदावार कम हुई है। वहीं ईंधन महंगा होने के चलते बहुत सारे किसान अपनी सब्जियों को शहर की ओर लाने की हिम्मत को दोड़ दिए है। जिस कारण भी नींबू और सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं। लोग तो उम्मीद जता रहे हैं कि नवरात्र और रोजे खत्म होने के बाद ही नींबू और हरी सब्जियों के सस्ता हो सकती है।
फलों के दाम ने भी मारी उड़ान
फलों के दाम ने भी उछाल मारी है। नवरात्र और रोजों के चलते फलों में सेब, संतरा, तरबूज, अंगूर और केले आदि की डिमांड बढ़ गई है। जिससे दाम भी बढ़ा दिए गए है।अंगूर अब 100 रुपये किलो हो गए हैं, केला 70 रुपये दर्जन, तरबूत 40 रुपये किलो, लाल सेब 200 रुपये किलो तक बाजार में मौजूद है।
यह भी पढ़ें-रुद्रपुर: संदिग्ध हालात में रेलवे ट्रैक किनारे मिला छात्र का शव