बहराइच: जंगल से सटे गांव में मादा तेंदुआ ने बच्चे को दिया जन्म, वनकर्मियों ने शावक को लिया कब्जे में

बहराइच। कतर्नियाघाट रेंज के चहलवा गांव निवासी एक ग्रामीण के अहाते में मादा तेंदुआ ने बच्चे को जन्म दे दिया। सूचना पाकर वन कर्मी पहुंचे। लेकिन तब तक मादा तेंदुआ जंगल की ओर जा चुका था। वन कर्मियों ने तेंदुए के बच्चे को कब्जे में ले लिया। वन विभाग के मुताबिक जंगल में बच्चे को …
बहराइच। कतर्नियाघाट रेंज के चहलवा गांव निवासी एक ग्रामीण के अहाते में मादा तेंदुआ ने बच्चे को जन्म दे दिया। सूचना पाकर वन कर्मी पहुंचे। लेकिन तब तक मादा तेंदुआ जंगल की ओर जा चुका था। वन कर्मियों ने तेंदुए के बच्चे को कब्जे में ले लिया। वन विभाग के मुताबिक जंगल में बच्चे को को छोड़ दिया जाएगा।
कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार मे गुरुवार का दिन प्रकृति प्रेमियों व वन विभाग के लिए खुशी लेकर आया। कतर्निया मे तेंदुए काफी तादाद मे पाए जाते है। कतर्नियाघाट रेंज के चहलवा भेड़हनपुरवा मे शाम को एक मादा तेंदुए ने गाँव निवासी कुन्जी लाल के घर के निकट अहाते मे बच्चे को जन्म दिया। आसपास के ग्रामीणो की नजर जब तेंदुए के बच्चे पर पड़ी तो लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी राम कुमार ने वन दरोगा अनिल कुमार व सदर बीट इंचार्ज अब्दुल सलाम के साथ मौके पर पहुंचे तब तक मादा तेंदुआ बच्चे को छोड़कर जंगल मे जा चुकी थी। रेंज अफसर राम कुमार ने बताया कि मादा तेंदुए ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चा सुरक्षित है। उसे ले जाकर जंगल मे छोड़ दिया जाएगा। इससे तेन्दुए के कुन्बे मे वृध्दि के संकेत है। यह वन विभाग व वन्य जीव प्रेमियों के लिए सुखद अह्सास है।
यह भी पढ़े:-बरेली: उफ! ये गर्मी…आसमान से ‘बरसती आग’ ने अप्रैल में कराया मई का एहसास