अयोध्या: साथी के साथ हुई लूट की घटना को लेकर भड़के स्टांप वेंडर, किया कार्य बहिष्कार

अयोध्या: साथी के साथ हुई लूट की घटना को लेकर भड़के स्टांप वेंडर, किया कार्य बहिष्कार

अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग जुबेरगंज के पास रजिस्ट्री ऑफिस के साथी से लूट की घटना को लेकर शुक्रवार को स्टांप वेंडर भड़क गए। आक्रोशित स्टांप विक्रेता कार्य बहिष्कार कर थाने पहुंचे। उन्होंने लूट मामले के शीघ्र खुलासे की मांग की। वहीं 24 घंटे से लूट का शिकार हुए स्टांप विक्रेता लियाकत अली …

अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग जुबेरगंज के पास रजिस्ट्री ऑफिस के साथी से लूट की घटना को लेकर शुक्रवार को स्टांप वेंडर भड़क गए। आक्रोशित स्टांप विक्रेता कार्य बहिष्कार कर थाने पहुंचे।

उन्होंने लूट मामले के शीघ्र खुलासे की मांग की। वहीं 24 घंटे से लूट का शिकार हुए स्टांप विक्रेता लियाकत अली के पुत्र को थाने पर बिठाए जाने पर नाराजगी जताई। हालांकि पुलिस लूट की वारदात को संदिग्ध मान रही है।

बता दें कि गुरुवार शाम सोहावल तहसील में स्टांप वेंडर लियाकत अली से साढ़े चार लाख रुपये लूट लिए गए थे। बदमाशों ने बाइक को टक्कर मार वारदात अंजाम दी थी, जिसमें स्टांप विक्रेता को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना से आक्रोशित स्टाम्प वेंडरों ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार कर लामबंद होकर थाने पहुंचे। थाना प्रभारी से बातचीत कर जल्द खुलासा करने की बात कही। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया मामला सिर्फ एक्सीडेंट लगता है, लूट की घटना संदिग्ध है। लेकिन पूछताछ के लिए कुछ  लोगों को पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया लियाकत अली के पुत्र एहतेशाम को भी पूछताछ के लिये थाने पर रोका गया है। बहुत जल्द ही घटना का खुलासा हो जायेगा। हालांकि वेंडरों का कहना है कि पुत्र को पुलिस ने जबरन रोक रखा है।

पढ़ें- अपनी ज़िंदगी में कभी किसी से ना हारा गामा पहलवान