बरेली: बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों को यूनिक आईडी देने की चल रही तैयारियां

बरेली, अमृत विचार। स्कूल जाने वाले हर बच्चे की अब विशिष्ट पहचान होगी। बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों की यूनिक आइडी बनाने जा रहा है, इससे बच्चों की प्रगति के साथ विद्यालय छोड़ने वालों का आसानी से पता चल सकेगा। वहीं, स्कूलों में दाखिले से लेकर उन्हें इसी आधार पर 12वीं तक स्कूलों में प्रवेश दिया …
बरेली, अमृत विचार। स्कूल जाने वाले हर बच्चे की अब विशिष्ट पहचान होगी। बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों की यूनिक आइडी बनाने जा रहा है, इससे बच्चों की प्रगति के साथ विद्यालय छोड़ने वालों का आसानी से पता चल सकेगा। वहीं, स्कूलों में दाखिले से लेकर उन्हें इसी आधार पर 12वीं तक स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। यूनिक आईडी से पता चल सकेगा कि बच्चा किस विद्यालय में पढ़ता है।
ऐसे में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाली योजनाओं के लाभ में फर्जीवाडा भी रोका जा सकता है। कई बच्चे सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लेकर विद्यालय ही नहीं आते, उनमें से कुछ निजी विद्यालयों में प्रवेश ले लेते हैं, जिनका पता ही नहीं चल पाता। ऐसे में कई बच्चे सरकारी योजनाओं का लाभ परिषदीय विद्यालयों से ले लेते हैं। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि यूनिक आईडी से यह स्पष्ट हो जाएगा कि बच्चा किसी विद्यालय में अध्ययनरत है या नहीं।
ये भी पढ़ें-