सुल्तानपुर पट्टी में बेखौफ हो रहा अवैध खनन

सुल्तानपुर पट्टी में बेखौफ हो रहा अवैध खनन

सुल्तानपुर पट्टी, अमृत विचार। सरकार की तमाम कवायदों के बावजूद कोसी नदी में अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनन पट्टो की आड़ में ट्रेक्टरों से अवैध खनन किया जा रहा है। उप खनिज से भरे ओवरलोड वाहन पुलिस और राजस्व विभाग के हल्का पटवारी के सामने से बेखौफ गुजर रहे हैं। …

सुल्तानपुर पट्टी, अमृत विचार। सरकार की तमाम कवायदों के बावजूद कोसी नदी में अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनन पट्टो की आड़ में ट्रेक्टरों से अवैध खनन किया जा रहा है। उप खनिज से भरे ओवरलोड वाहन पुलिस और राजस्व विभाग के हल्का पटवारी के सामने से बेखौफ गुजर रहे हैं।

कोसी नदी में स्वीकृत खनन पट्टे की आड़ में बाजार घाट से लेकर शीशम घाट तक अवैध खनन तक को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं खनन से भरे ओवरलोड वाहन सरेआम सड़कों पर दौड़ रहे हैं। उप जिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस वर्तमान समय में खनन पट्टों पर छापेमारी के लिए नहीं जा रही है, ऐसे में पुलिस को सड़क से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग करने के लिए भी निर्देशित किया गया है उन्होंने कहा अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्व उप निरीक्षकों के पास विभिन्न क्षेत्र होने के चलते वह कुछ ही समय तक चेकिंग कर पाते हैं ऐसे में राजस्व उपनिरीक्षक की व्यस्तता का फायदा उठाकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जायेगा।

ताजा समाचार

पहलगाम हमले को लेकर सामने आया पाकिस्तान का रिएक्शन, पर्यटकों की मौत पर जताया दुख
Pahalgam Attack: मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देगी जम्मू-कश्मीर सरकार, उमर अब्दुल्ला ने किए ये एलान
Pahalgam Attack: आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश के लोग, फूंका पाकिस्तान के नाम का पुतला
लखीमपुर खीरी: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी: रमुआपुर में चूल्हे पर रखी कढ़ाई में भड़की आग, सात घर जलकर राख
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने की बात, दिया न्याय दिलाने का आश्वासन