हल्द्वानी: गर्मियों में ऐसे करें मेकअप जो रखेगा आपको “कूल”

हल्द्वानी। गर्मियों के मौसम में सन टैन, पसीना, चिपचिपापन आदि समस्याएं त्वचा की खूबसूरती बिगाड़ देती हैं। गर्मी के मौसम में भी एक दम फ्रेश और खूबसूरत नज़र आना किसी चैलेंज से कम नहीं। खैर बयूटिशियन कविता हम आपको बताएंगे की गर्मियों के मौसम में आप कैसा मेकअप रखें जो आपको खूबसूरत नजर आने के …
हल्द्वानी। गर्मियों के मौसम में सन टैन, पसीना, चिपचिपापन आदि समस्याएं त्वचा की खूबसूरती बिगाड़ देती हैं। गर्मी के मौसम में भी एक दम फ्रेश और खूबसूरत नज़र आना किसी चैलेंज से कम नहीं। खैर बयूटिशियन कविता हम आपको बताएंगे की गर्मियों के मौसम में आप कैसा मेकअप रखें जो आपको खूबसूरत नजर आने के लिए मददगार होगा साथ ही आपकी स्कीन भी सेफ रहेगी। गर्मियों में ब्राइट मेकअप करने से बचना चाहिए, लाइट मेकअप करें, इससे आप फ्रेश और यंग नज़र आएंगी। सबसे पहले त्वचा को तेज धूप की हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाने के लिए घर से बाहर निकलने से 20 मिनट पहले एसपीएफयुक्त सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं इससे आपकी त्वचा सनबर्न से बची रहेगी और त्वचा की ख़ूबसूरती भी बरकरार रहेगी।
समर में मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। कई लोग समर में मॉइश्चराइज़र इसलिए नहीं लगाते क्योंकि उन्हें लगता है कि मॉइश्चराइजर केवल सर्दियों में लगाया जाता है खैर आपको स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए ऑयलफ्री लाइट मॉइश्चराइज़र लगाना चाहिए।
गर्मियों में ज़रूरी हो तो ही कंसीलर लगाएं और पूरे चेहरे की बजाय आंखों के नीचे और दाग़-धब्बों पर ही कंसीलर अप्लाई करें। तेज़ धूप से बालों की हिफ़ाजत करने के लिए घर से बाहर निकलते समय बालों को स्कार्फ से कवर करना चाहिए।
समर में फ्रेश और क्लीन लुक पाने के लिए दिन में दो-तीन बार माइल्ड फेस वॉश से चेहरा धोएं। मेकअप से पहले चेहरे पर बर्फ लगाएं। इससे आपका मेकअप ज़्यादा देर तक टिका रहेगा।अपने पास ब्लॉटिंग पेपर ज़रूर रखें, ताकि जब भी ज़रूरत हो, आप इससे स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटा सकती हैं। इसके साथ हैवी लिप मेकअप से बचें आपक केवल लिप ग्लॉस ही लगा सकती हैं। लिपस्टिक लगाते समय मैट की बजाय क्रीमी लिपस्टिक लगाएं। लाइट कलर की लिपस्टिक लगाएं जिसमें आप पिंक, पीच जैसे लाइट शेड की लिपस्टिक इस्तेमाल कर सकती हैं।
गर्मियों में इवनिंग पार्टी के लिए भी डार्क शेड की लिपस्टिक न लगाएं यदि डार्क शेड लगाना ही चाहती हैं, तो ब्राइट पिंक, रेड, ऑरेंज, मोव आदि शेड्स ट्राई कर सकते हैं। यदि आप ब्लशर लगाना ही चाहती हैं, तो लाइट पिंक, पीच कलर का ब्लशर अप्लाई करें। समर में ऑयल बेस्ड ब्लशर लगाने से बचना चाीहए। रात की पार्टी में जा रही हैं, तो आई मेकअप के लिए वॉर्म चॉकलेट, स्लेटी ग्रे या नेवी ब्लू शेड्स ही इस्तेमाल करें।
इसके बाद बात करें आंखों की तो समर में ब्लैक की बजाय सॉफ्ट ब्राउन का मस्कारा लगाएं आप चाहें तो ट्रांस्पेरेंट मस्कारा भी लगा सकती हैं इसके अलावा समर में वॉटरप्रूफ आईलाइनर लगाएं। लाइट ऑयल फ्री फाउंडेशन लगाएं। इससे स्किन सुंदर दिखती है और चेहरा चिपचिपा नजर नहीं आता है। एसपीएफ युक्त फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, ताकि सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से आपकी त्वचा को कोई नुक़सान न हो।
हैवी फाउंडेशन न लगाएं क्योंकि गर्मियों में पसीना बहुत आता है इसलिए लिक्विड या क्रीम बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से बचें इसी तरह शाइनी फाउंडेशन का इस्तेमाल भी न करें। समर में कॉम्पैक्ट लगाना ज़रूरी नहीं है, लेकिन जिनकी स्किन ऑयली होती है, उन्हें समर में कॉम्पैक्ट लगाना चाहिए। समर में अपनी स्किन की ज़रूरत के अनुसार कॉम्पैक्ट ख़रीदें।