बरेली: झोलाछाप से गर्भपात कराने पर महिला की हालत बिगड़ी

भोजीपुरा, अमृत विचार । कस्बा धौंराटांडा मे एक झोलाछाप नर्स से गर्भपात कराने के बाद महिला की हालत बिगड़ गयी। महिला को शहर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बहेड़ी के गांव बिहारीपुर इसमुरार निवासी युवक पत्नी को लेकर गर्भपात कराने धौंराटांडा की एक झोलाछाप नर्स के क्लिनिक पहुंचे थे। आरोप है …
भोजीपुरा, अमृत विचार । कस्बा धौंराटांडा मे एक झोलाछाप नर्स से गर्भपात कराने के बाद महिला की हालत बिगड़ गयी। महिला को शहर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बहेड़ी के गांव बिहारीपुर इसमुरार निवासी युवक पत्नी को लेकर गर्भपात कराने धौंराटांडा की एक झोलाछाप नर्स के क्लिनिक पहुंचे थे।
आरोप है कि तीन अप्रैल को नर्स ने गर्भपात किया। इसी दौरान महिला की हालत बिगड़ गयी। परिजन शहर के एक अस्पताल मे ले गये वहां डाक्टऱों ने हाथ खड़े कर लिए दूसरे अस्पताल मे गये वहां भी डाक्टऱों ने मना कर दिया। महिला को शहर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। महिला के पति धर्मेंद्र ने बताया कि वह पहले इलाज करायेंगे।इसके वाद वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: साईं मंदिर में चोरों की सेंधमारी, दानपात्र लेकर हुए फरार