बलिया: बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं ने निकाला जुलूस, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बलिया। बेरोजगार युवाओं ने जुलूस निकाल कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह को सौंपा। युवाओं का मानना है कि इंतजार करने में उम्र सीमा पार कर जाएंगे और आजीवन इसकी पीड़ा बनी रहेगी। सरकार के रोजगार के दावे को खोखला साबित करते हुए क्षेत्र के बेरोजगार छात्र व नौजवानों ने मंगलवार …
बलिया। बेरोजगार युवाओं ने जुलूस निकाल कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह को सौंपा। युवाओं का मानना है कि इंतजार करने में उम्र सीमा पार कर जाएंगे और आजीवन इसकी पीड़ा बनी रहेगी।
सरकार के रोजगार के दावे को खोखला साबित करते हुए क्षेत्र के बेरोजगार छात्र व नौजवानों ने मंगलवार को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बैरिया को दिया।
दिए गए पत्रक में बेरोजगारों ने उल्लेख किया है कि बैरिया तहसील क्षेत्र के बेरोजगारों ने विगत दो वर्षों से रोजगार पाने के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं। लेकिन सरकार सरकारी नौकरियों में रोजगार का सृजन नहीं कर रही है, जिससे बेरोजगारों में असंतोष है। पत्रक में बेरोजगारों ने मांग किया है कि सेना भर्ती परीक्षा व सेना रैली भर्ती परीक्षा शीघ्र शुरू की जाए।
पढ़ें- सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के सिलसिले में अनिल देशमुख को अपनी कस्टडी में लिया