बहराइच: मेले से वापस आते वक्त पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो की मौत

बहराइच: मेले से वापस आते वक्त पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो की मौत

बहराइच। जिले के हरदी थाना क्षेत्र के पिपरी मोहन गांव निवासी ग्रामीण मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली से ओरी दास बाबा मंदिर मेले में शामिल होने गए थे। शाम को वापस आते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिसमें वृद्ध समेत दो की मौत हो गई। हरदी थाना क्षेत्र के पिपरी मोहन गांव से कुछ दूरी पर ओरी दास …

बहराइच। जिले के हरदी थाना क्षेत्र के पिपरी मोहन गांव निवासी ग्रामीण मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली से ओरी दास बाबा मंदिर मेले में शामिल होने गए थे। शाम को वापस आते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिसमें वृद्ध समेत दो की मौत हो गई। हरदी थाना क्षेत्र के पिपरी मोहन गांव से कुछ दूरी पर ओरी दास बाबा का मंदिर है।

यहां पर प्रत्येक मंगलवार को मेला लगता है। मेले में शामिल होने के लिए क्षेत्र के लोग जाते हैं। मंगलवार को पिपरी मोहन गांव निवासी बिंदेराम धोबी (60) और बाउर पुत्र बिरजा लोधी अपनी ट्रैक्टर ट्राली से ओरी दास बाबा मंदिर पहुंचे। यहां पर भंडारा और मेले में शामिल होने के बाद सभी वापस आ रहे थे। शाम को सात बजे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खड्ड में उतर गई।

जिससे दोनों ट्राली की चपेट में आ गए। दोनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज शुरू होते ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो लोगों की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें:-सहारनपुर: बदमाशों से मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल