सीतापुर: जब प्यार नहीं चढ़ा परवान, तो प्रेमी युगल ने पेड़ से लटककर दे दी जान, जांच शुरू

सदरपुर/सीतापुर। जिले के दमुवापुर गांव से बाहर एक निजी स्कूल के सामने प्रेमी युगल के शव बबूल के पेड़ से सोमवार की सुबह फंदे पर लटकते मिले। सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने जब शव पेंड़ से लटकते देखे, तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों …
सदरपुर/सीतापुर। जिले के दमुवापुर गांव से बाहर एक निजी स्कूल के सामने प्रेमी युगल के शव बबूल के पेड़ से सोमवार की सुबह फंदे पर लटकते मिले। सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने जब शव पेंड़ से लटकते देखे, तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दमुवापुर खम्हरिया निवासी रंजीत उर्फ शिवा (22) पुत्र श्रीराम कश्यप व संध्या (20) पुत्री प्रताप सिंह वर्मा के शव सोमवार की सुबह गांव से बाहर बबूल के पेड़ से फंदे पर लटके मिले। ग्रामीणों ने सुबह जब लटकते शव देखे, तो इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने फौरन घटना की जानकारी दोनों मृतकों के परिजनों और पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन गैर बिरादरी के होने के चलते दोनों के परिवारीजन शादी के लिए राजी नहीं थे। मोहब्बत करने वाले प्रेमी युगल एक दूसरे से जुदा नहीं होना चाहते थे। आखिरकार उन्होंने एक साथ जीने मरने की कसमें खाईं और वादा निभाते हुए दोनों फंदे पर लटक गए। घटना स्थल पर परिजनों समेत आसपास के अन्य गांवों के ग्रामीणों का तांता लग गया। मृतक युवक के भाई मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
सूचना पर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह, एसआई राजेंद्र प्रसाद रावत, एचसीपी सुनील सिंह सहित कई अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मौके पर पहुंचकर दोनों शवों काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जामा तलाशी लेने पर मृतक रंजीत की जेब से सिंदूर की डिब्बी निकली है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव: स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ, विधायक व डीएम ने कार्यक्रम को दिखाई हरी झंडी