बाजपुर: धार्मिक बेअदबी और मारपीट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बाजपुर, अमृत विचार। रास्ते में घेरकर मारपीट करने व पगड़ी उतारने के आरोप में नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने से पहले जरूरी प्रक्रिया में जुटी है। सोमवार को सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि एक अप्रैल की रात करीब नौ बजे ग्राम बहादुरगंज दो पक्षों …
बाजपुर, अमृत विचार। रास्ते में घेरकर मारपीट करने व पगड़ी उतारने के आरोप में नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने से पहले जरूरी प्रक्रिया में जुटी है।
सोमवार को सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि एक अप्रैल की रात करीब नौ बजे ग्राम बहादुरगंज दो पक्षों के मध्य लड़ाई-झगड़ा व मारपीट आदि की घटना हुई थी जिसमें एक पक्ष के कृपाल सिंह की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी जिसमें आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिशें दी गईं, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था।
वहीं घटना को लेकर समुदाय विशेष में काफी रोष व्याप्त था। इसी बीच सोमवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए फरार मुख्य आरोपी ग्राम बहादुरगंज निवासी गेंदाराम पुत्र पूरन लाल को आरटीओ चेक पोस्ट दोराहा से गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल संजीव कुमार आदि शामिल थे। बताते चलें कि ग्राम बहादुरगंज निवासी कृपाल सिंह पुत्र स्व.गुरचरन सिंह एक अप्रैल की देर रात बाइक पर अपने घर से स्टोन क्रशर पर ड्यूटी करने जा रहा था।
आरोप है कि गांव के ही गेंदाराम पुत्र पूरन सिंह ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए अपनी पत्नी सरोज एवं दो बेटियों मधु व ज्योति के साथ मिलकर कृपाल को बाइक से गिरा दिया। हमलावर होने से उसकी पगड़ी भी उतर कर गिर गई। पुलिस ने तत्काल मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन इस घटना की जानकारी के बाद समाज के लोगों में काफी आक्रोश था।