पंतनगर से दिल्ली के लिए रोजाना मिलेगी स्पाइसजेट की फ्लाइट, तकनीकी टीम से मिली हरी झंडी

पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर से इस महीने से स्पाइस जेट भी अपनी हवाई सेवायें शुरू करने जा रही है। सुरक्षा कारणों को लेकर चल रही कवायद के बाद पंतनगर एयरपोर्ट को स्पाइस जेट के विमान के उड़ान की हरी झंडी मिल चुकी है। इसके बाद कंपनी आठ अप्रैल से अपनी पहली फ्लाइट पंतनगर एयरपोर्ट से …
पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर से इस महीने से स्पाइस जेट भी अपनी हवाई सेवायें शुरू करने जा रही है। सुरक्षा कारणों को लेकर चल रही कवायद के बाद पंतनगर एयरपोर्ट को स्पाइस जेट के विमान के उड़ान की हरी झंडी मिल चुकी है। इसके बाद कंपनी आठ अप्रैल से अपनी पहली फ्लाइट पंतनगर एयरपोर्ट से शुरू करेगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
सोमवार को पंतनगर एयरपोर्ट व स्पाइस जेट कंपनी ने सुरक्षा कारणों को लेकर चल रही कवायद पर अपना निर्णय ले लिया है। कंपनी आठ अप्रैल से पंतनगर-दिल्ली के लिए अपनी हवाईसेवा शुरू कर देगी। इस रूट पर कंपनी का विमान रोजाना उड़ान भरेगा। कंपनी पंतनगर से अन्य शहरों के लिए दिल्ली से कनेक्टिविटी के आधार पर अपनी सेवा देगी। यहां से जाने वाले यात्री मुंबई, वाराणसी, गोवा, बेंगलुरू व खजुराहो के लिए भी सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
कंपनी ने अपने विमान की बुकिंग के लिए कंपनी की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। स्पाइस जेट पंतनगर से एयर एलाइंस व इंडिगो के बाद उड़ान भरने वाली तीसरी कंपनी होगी। जिसका विमान पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। बताया जा रहा है कि कंपनी इस रूट पर छात्रों के लिए दस प्रतिशत की छूट भी दे सकती है।
पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक राजीव पुनेठा ने बताया कि स्पाइस जेट आठ अप्रैल से अपनी हवाईसेवा शुरू कर रही है। इसके लिए फाइनल शेड्यूल एक-दो में प्राप्त हो जायेगा। माना जा रहा है कि कंपनी का विमान यहां दोपहर में पहुंचेगा और करीब आधा घंट रूककर वापस दिल्ली के लिए चला जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कंपनी इस रूट पर 78 सीटर विमान संचालित करेगी।