कहकशां को मिला विद्यालय को संवारने का पुरस्कार, सतीश शर्मा ने प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

बाराबंकी। परिषदीय विद्यालय का कायाकल्प करने वाली महिला ग्राम प्रधान बड़ागांव नूर फातिमा एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कहकशां खान को प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, सीडीओ एकता सिंह ने सोमवार को के डी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रतीक चिन्ह एव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सोमवार से शुरू …
बाराबंकी। परिषदीय विद्यालय का कायाकल्प करने वाली महिला ग्राम प्रधान बड़ागांव नूर फातिमा एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कहकशां खान को प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, सीडीओ एकता सिंह ने सोमवार को के डी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रतीक चिन्ह एव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
सोमवार से शुरू हुए स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम की शुरुआत राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने के डी सिंह बाबू स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ब्लाकों में स्कूलों का कायाकल्प करने वाले ग्राम प्रधानों एव अध्यापकों को सम्मानित भी किया गया जिसमें विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत बड़ागांव की ग्राम प्रधान नूर फातिमा एव प्रधानाध्यापिका कहकन्शा खान ने प्राथमिक विद्यालय प्रथम का कायाकल्प कर आदर्श विद्यालय का रूप दिया है।
सोमवार को खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, सीडीओ एकता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने प्रमाण पत्र एव प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।