बहराइच: स्वागत समारोह में विधायक ने जनता को दिया तोहफा, कहा- एक साल में बन जाएगा मैरिज भवन

बहराइच: स्वागत समारोह में विधायक ने जनता को दिया तोहफा, कहा- एक साल में बन जाएगा मैरिज भवन

बहराइच। उर्रा बाजार में सोमवार को बलहा विधायक का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत किया। विधायक ने कहा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखेंगे। बलहा विधान सभा से भाजपा के सीट पर चुनाव जीतने वाली विधायक सरोज सोनकर सोमवार को पहली बार उर्रा बाजार पहुंची। बाजार में कार्यकर्ताओं ने …

बहराइच। उर्रा बाजार में सोमवार को बलहा विधायक का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत किया। विधायक ने कहा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखेंगे।

बलहा विधान सभा से भाजपा के सीट पर चुनाव जीतने वाली विधायक सरोज सोनकर सोमवार को पहली बार उर्रा बाजार पहुंची। बाजार में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद विधायक कार्यकर्ताओं के साथ पूरे बाजार का भ्रमण किया।

सिद्धनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद सामुदायिक भवन में आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए विधायक ने कहा कि बिना भेदभाव के सभी का विकास ही हमारा ध्येय है। ऐसे में सड़क, बिजली, पानी की सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। विधायक ने कहा जर्जर सामुदायिक भवन को मैरिज लॉन एक साल में बनवा देंगे। जिससे गांव के लोगों को विवाह समेत अन्य कार्यक्रमों की सुविधा मिलेगी।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, शिवकुमार गुप्ता, हरीराम गुप्ता, पंकज गिरी, अनिल कुमार, अरविंद, शैलेंद्र सहनी, अभिषेक मौर्या, आरपी निगम, क्षेत्र के ग्राम प्रधान, कोटेदार संघ के लोग समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

पढ़ें- महिला चिकित्सक की कथित अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग