बहराइच: कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ गायत्री महायज्ञ, श्रीराम कथा का भी होगा वाचन

बहराइच: कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ गायत्री महायज्ञ, श्रीराम कथा का भी होगा वाचन

बहराइच। जरवल कस्बा में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं श्री राम कथा के मौके पर नगर व क्षेत्र की महिलाओं द्वारा झांकियों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा नगर के बाबा  खाकी दास मंदिर से निकलकर बाबा नारायण दास मंदिर संगत मंदिर से होता हुआ चौक पहुंचा जहां …

बहराइच। जरवल कस्बा में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं श्री राम कथा के मौके पर नगर व क्षेत्र की महिलाओं द्वारा झांकियों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा नगर के बाबा  खाकी दास मंदिर से निकलकर बाबा नारायण दास मंदिर संगत मंदिर से होता हुआ चौक पहुंचा जहां पर समाजसेवी अमरदीप गुप्ता तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा जितेंद्र कसौधन द्वारा कलश यात्रा में मौजूद महिला एवं पुरुषों को जलपान कराया।

तत्पश्चात कलश यात्रा मुख्य मार्ग लखनऊ बहराइच हाईव से होता हुआ वापस मंदिर बाबा खाकी दास में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के संचालक न्यू रेंज अकैडमी के प्रबंधक दीपक गुप्ता ने बताया कि जरवल नगर में गायत्री परिवार द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम की भव्यता सभी नगर वासियों के आगमन से होगी। गायत्री परिवार के परिव्राजक मान सिंह वर्मा ने बताया कि सायंकाल 7:00 बजे से भगवान श्री राम की कथा का श्रीगणेश होगा। और कल प्रातः काल से गायत्री महायज्ञ शुरू होगा जो अनवरत आगामी 10 अप्रैल तक चलता रहेगा।

गायत्री महायज्ञ में उपस्थित होने वाले सभी महिलाएं एवं पुरुष भारतीय परिवेश धोती कुर्ता एवं साड़ी में रहेंगे तथा विधि विधान के द्वारा यह महायज्ञ संपन्न करवाया जाएगा। श्री राम कथा में प्रतिदिन सजीव झांकी प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री सौरभ कसौधन, विजय कसौधन, राजा गुप्ता, बृजेश गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, सूरज, दीपक, स्वामीनाथ, दीपू मिश्रा, विष्णु गुप्ता, योगेश कपूर, ऋषि मिश्रा, नितेश गुप्ता सहित महिलाएं कलश यात्रा में सम्मिलित रही।

यह भी पढ़ें: हरदोई: निर्विरोध नवनिर्वाचित एमएलसी व क्षेत्रीय विधायक का व्यापारियों और भाजपाइयों ने किया स्वागत