बीपीएससी ने इस परीक्षा की डेट की घोषित, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
बिहार लोक सेवा आयोग ने चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा के नोटिस को देख सकते हैं। बता दें जारी किए गए …
बिहार लोक सेवा आयोग ने चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा के नोटिस को देख सकते हैं। बता दें जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आयोग द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 15 मई 2022 को दोपहर 12:00 से लेकर 2:00 तक आयोजित होगी। वहीं यह प्रिलिमनरी परीक्षा राज्य के 21 जिला मुख्यालयों में आयोजित कराई जाएगी।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा शुरू होने के एक हफ्ते पहले अपलोड होगा। बता दें इस भर्ती के पदों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 अंकों के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। आयोग द्वारा आयोजित इस प्रिलिमनरी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को ही मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड के माध्यम से लॉगिन करना होगा। जिसके बाद एडमिट कार्ड के बॉक्स में उपलब्ध टैब पर क्लिक करते हुए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं सभी उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दिए गए आवश्यक निर्देश को जरूर पढ़ें।
इसे भी पढ़ें-
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक