मुरादाबाद : महिला की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा

मुरादाबाद : महिला की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा

मुरादाबाद/भगतपुर, अमृत विचार। नौकरी लगवाने के बहाने सिपाही ने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ ही दुष्कर्म कर डाला। पीड़िता ने परिजनों को बताया तो उन्होंने लोकलाज का भय और परिवार की इज्जत की दुहाई देकर उसे शांत कर दिया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, मगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। तब …

मुरादाबाद/भगतपुर, अमृत विचार। नौकरी लगवाने के बहाने सिपाही ने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ ही दुष्कर्म कर डाला। पीड़िता ने परिजनों को बताया तो उन्होंने लोकलाज का भय और परिवार की इज्जत की दुहाई देकर उसे शांत कर दिया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, मगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।

तब पीड़िता ने डीआईजी का दरवाजा खटखटाया। उनके आदेश पर भगतपुर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। मामला भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की महिला ने बताया कि उसका जेठ अरविंद पुत्र अनिमेष प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं। वर्तमान में अरविंद की तैनाती रामपुर जनपद में है। वह पीआरवी पर कार्यरत है।

पीड़िता का कहना है कि कुछ दिन पूर्व अरविंद ने उसे नौकरी लगवाने के बहाने मायके से ससुराल बुला लिया। आरोप है कि उस समय महिला का पति घर पर नहीं था। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि नौकरी लगवाने के बहाने आरोपी ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया।

नौकरी नहीं लगने पर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। डीआईजी के आदेश पर भगतपुर पुलिस ने आरोपी सिपाही अरविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

वीके सक्सेना के खिलाफ मानहानि मामले में कोर्ट ने ने कहा, एक साल की परीवीक्षा में रहेंगी पाटकर, लेकिन...
US : घरेलू उड़ान में सहयात्री के साथ यौन उत्पीड़न, भारतीय मूल के नागरिक पर लगा आरोप
UP Board ने स्टूडेंट्स को दिया संसोधन का मौका, ठीक करें अपनी एजुकेशनल डिटेल्स
लखनऊ में अखिलेश यादव से कानपुर के सपा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, बोले- भाजपा को नहीं डालने देंगे भाईचारें में दरार...
पुलिस की लापरवाही या सांटगांठ‌? बदायूं में चोरी के आरोपी को छोड़ने का मामला
भाजपाइयों को केंद्र के खिलाफ निकालनी चाहिए जनआक्रोश यात्रा, महंगाई को लेकर शिवकुमार ने साधा निशाना