पीलीभीत: खाना खाने आए माननीय को नशेड़ी ने कर दिया परेशान

पीलीभीत: खाना खाने आए माननीय को नशेड़ी ने कर दिया परेशान

पीलीभीत, अमृत विचार। खाना खाकर होटल से बाहर निकले माननीय को कांग्रेसी नेता ने बधाई देने के लिए रोक लिया। वह बात कर ही रहे थे कि वहां मौजूद एक नशेड़ी नेताजी के करीब आकर परेशान करने लगा। उनके पैरों में गिर गया। कई बार कहने के बाद भी जब वह नहीं हटा तो नेताजी …

पीलीभीत, अमृत विचार। खाना खाकर होटल से बाहर निकले माननीय को कांग्रेसी नेता ने बधाई देने के लिए रोक लिया। वह बात कर ही रहे थे कि वहां मौजूद एक नशेड़ी नेताजी के करीब आकर परेशान करने लगा। उनके पैरों में गिर गया। कई बार कहने के बाद भी जब वह नहीं हटा तो नेताजी गुस्सा गए और जमकर क्लास लगाई। फिर गनर ने भी सख्ती दिखा डाली और उसे हटा दिया। मगर, हंगामा देख काफी लोग जमा हो चुके थे, ऐसे में फजीहत न गले पड़ जाए माननीय कार में बैठकर समर्थकों संग रवाना हो गए। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

घटना बुधवार रात करीब सवा दस बजे की है। एक माननीय अपने समर्थकों के साथ नौगवां चौराहा के पास स्थित होटल पर खाना खा रहे थे। इस बीच एक नशेड़ी उनके पास आकर बेवजह करीबी जताने लगा। वह इसे नजर अंदाज करते गए। बताते हैं कि परेशान होकर अपनी खाने की टेबिल भी बदल दी थी। खाने के बाद बाहर आए और कार की तरफ बढ़े। इस बीच वहां पर पहुंचे एक परिचित जोकि कांग्रेसी नेता कहे जाते हैं। वह माननीय को देख रुक गए और बधाई देने लगे।

दोनों के बीच बातचीत चल रही थी कि नशेड़ी एक बार फिर माननीय के पास आ धमका और उनके पैरों में गिर पड़ा। यह देख नेताजी का पारा चढ़ गया और वह गुस्साकर बरस पड़े। इसके बाद तो उनके अंगरक्षक को भी गुस्सा आ गया। उसने भी नशेड़ी की फटकार लगाई और सख्ती करते हुए हटा दिया। इसके बाद मौजूदा लोग नजारा देखने लगे तो नेताजी ने वहां से हटने में ही भलाई समझी। कहीं कोई वीडियो या फोटो न खिंच जाए और बेवजह की फजीहत का सामना करना पड़ा। नेताजी ने समर्थकों को बुलाया और कार से रवाना होकर चलते बने।

इसे भी पढ़ें-

सीबीसीआईडी गुजरात का पीलीभीत में छापा

 

ताजा समाचार

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने की अमेरिकी आयात शुल्क की निंदा, जवाबी कदम उठाने की दी चेतावनी
शाहजहांपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद अरुण सागर की मुलाकात, विकास कार्यों पर चर्चा
बलिया: 21 साल पुराने नगरा गोलीबारी कांड में भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह समेत 18 बरी
Kanpur: योगी सरकार से कांग्रेस ने पूछे ये सवाल..., कहा- अपने ही हाथों अपनी पीठ थपथपाने के बजाय दें जवाब
संभल में जुमा अलविदा पर कड़े सुरक्षा प्रबंध, अधिकारियों ने निकाला पैदल मार्च...ड्रोन से भी निगरानी कराई गई
'भड़काऊ' गीत मामला: कोर्ट ने खारिज की कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ प्राथमिकी