उन्नाव: संदिग्ध अवस्था में मिला 12वीं की छात्रा का शव, मानसिक रूप से बीमार चल रही थी मृतका

उन्नाव: संदिग्ध अवस्था में मिला 12वीं की छात्रा का शव, मानसिक रूप से बीमार चल रही थी मृतका

उन्नाव। मांखी थाना क्षेत्र में 12वीं की छात्रा का शव संदिग्ध हालातों में घर के अंदर पंखे के हुक से लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छात्रा के अवसाद ग्रस्त होने और पेपर लीक के तनाव के चलते आत्महत्या की चर्चाएं रही। रुदई खेडा गांव निवासी …

उन्नाव। मांखी थाना क्षेत्र में 12वीं की छात्रा का शव संदिग्ध हालातों में घर के अंदर पंखे के हुक से लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छात्रा के अवसाद ग्रस्त होने और पेपर लीक के तनाव के चलते आत्महत्या की चर्चाएं रही।

रुदई खेडा गांव निवासी अशोक पाल की पुत्री शिवांकी 17 इंटर की छात्रा थी। पेपर लीक होने के चलते वह घर लौट आई थी। दोपहर बाद उसकी मां छोटे भाई के साथ मवेशियों को लेकर खेत चली गयी थी। जहां से वह देर शाम वापस घर लौटी तो शिवांकी का शव फांसी पर लटकता मिला।

मृतका पहले से ही मानसिक रूप से बीमार चल रही थी जिसका इलाज चल रहा था। पिता मुम्बई में प्राइवेट नौकरी करता है। मृतका दो बहनों के बीच छोटी थी।  चौकी प्रभारी पावा राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि मां संतोषा ने बताया कि वह खेत गयी थी और छोटा भाई मवेशी लेकर गया था।

घर में अकेले थी इसी बीच उसने फांसी लगा ली मौके पर पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने खुद फांसी लगाने व परिजनों को परेशान ना करने की बात कही है।

पढ़ें- पहली बार रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, दर्शन के बाद वाराणसी के लिये होंगे रवाना

ताजा समाचार

Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू
रामपुर: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट रिजल्ट से पहले शिक्षामंत्री ने छात्र-छात्राओं को दिया आशीर्वाद