पीलीभीत: बाघ ने मजदूर को दबोचा, गंभीर रूप से जख्मी

पीलीभीत: बाघ ने मजदूर को दबोचा, गंभीर रूप से जख्मी

पीलीभीत, अमृत विचार। माला जंगल से सटे इलाके में खेत से बंदरों को भगाने के दौरान बाघ ने एक मजदूर पर हमला बोल दिया। साथियों के शोर मचाने पर बाघ घायल मजदूर को छोड़कर भाग निकला। घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर मजूदरों में खासी दहशत है। घटना पीलीभीत …

पीलीभीत, अमृत विचार। माला जंगल से सटे इलाके में खेत से बंदरों को भगाने के दौरान बाघ ने एक मजदूर पर हमला बोल दिया। साथियों के शोर मचाने पर बाघ घायल मजदूर को छोड़कर भाग निकला। घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर मजूदरों में खासी दहशत है।

घटना पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे इलाके में बुधवार सुबह करीब आठ बजे हुई। गजरौला क्षेत्र के गांव सिरसा सरदाह निवासी तीरथराम, उनका भाई ओमप्रकाश, डोरीलाल पास के ही एक फार्महाउस में गन्ने की गुड़ाई करने जा रहे थे। फार्महाउस पर पहुंचने पर फार्महाउस स्वामी ने मजदूरों से पहले जंगल से सटे इलाके के खेतों में घुसे बंदरों को भगाने को कहा।

बताते हैं कि तीन मजदूर जंगल से सटे खेतों में घुसे बंदरों को भगाने लगे। इसी बीच सबसे पीछे चल रहे ओमप्रकाश पर एक बाघ ने हमला कर दिया। ओमप्रकाश के चीखने पर मजदूरों ने जब पीछे पलटकर देखा तो बाघ ओमप्रकाश को दबोचे हुए था। साहस जुटाकर दोनों मजदूरों ने शोर-शराबा करना शुरू कर दिया। शोर-शराबे पर बाघ घायल ओमप्रकाश को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। हमले में ओमप्रकाश की गर्दन और सिर में गंभीर चोंटे आई।

लहूलुहान हालत में ओमप्रकाश को घर लाया गया। सूचना मिलते ही गजरौला पुलिस मौके पर पहुंच गई। मगर, वन विभाग को कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। परिजन घायल को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक ओमप्रकाश की गर्दन और सिर में चोट लगी है।

फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है। इधर, पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल के निर्देश पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के परियोजना अधिकारी नरेश कुमार घायल ओमप्रकाश को देखने जिला अस्पताल पहुंचे और घायल के परिजनों से घटना के बाबत जानकारी ली। इधर, डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल घटनास्थल पर पहुंचे और माला रेंज के कर्मियों से पूरी जानकारी ली।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी का पेपर रद्द, परीक्षा केंद्र से वापस लौटे विद्यार्थी