Maharashtra: ED-CBI की छापेमारी के खिलाफ संयुक्त विपक्षी कार्रवाई का समर्थन कर रहे शरद पवार

महाराष्ट्र। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने राजनीतिक प्रतिशोध के लिए सीबीआई, ईडी की छापेमारी के खिलाफ संयुक्त विपक्षी कार्रवाई का मंगलवार को समर्थन किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिखकर उनसे भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ …
महाराष्ट्र। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने राजनीतिक प्रतिशोध के लिए सीबीआई, ईडी की छापेमारी के खिलाफ संयुक्त विपक्षी कार्रवाई का मंगलवार को समर्थन किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिखकर उनसे भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की।
पत्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र की कथित प्रतिशोधात्मक राजनीति की आलोचना करते हुए, बनर्जी ने दोहराया कि प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और केंद्रीय सतर्कता आयोग जैसी एजेंसियों का राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने और उन्हें घेरने के लिए उपयोग कर देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने पर हमला किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर केस: आशीष मिश्रा की जमानत को चुनौती दे यूपी सरकार- जांच कर रहे पूर्व जज