Salman Khan ने Ananya Pandey से ली चुटकी, कहा- चंकी पांडे की बेटी है

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान हाल ही में अनन्या पांडे और वरुण धवन के साथ आईफा अवॉर्ड्स के प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ दिखें। इस मौके पर सलमान खान का कहना रहा कि अनन्या पांडे एकदम अपने पापा चंकी पांडे पर गई हैं। इवेंट में इस मौके पर पहले तो सलमान खान, एक्ट्रेस …
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान हाल ही में अनन्या पांडे और वरुण धवन के साथ आईफा अवॉर्ड्स के प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ दिखें। इस मौके पर सलमान खान का कहना रहा कि अनन्या पांडे एकदम अपने पापा चंकी पांडे पर गई हैं।
इवेंट में इस मौके पर पहले तो सलमान खान, एक्ट्रेस से कहते हैं कि गाड़ी की कंपनी जो इवेंट को स्पॉन्सर कर रही है, उससे तुम कहो कि वह तुम्हें फ्री गाड़ी दे। ऐसे में अनन्या, स्पॉन्सर्स से सच में कहती हैं कि क्या वह उन्हें गाड़ी देंगे? ऐसा लगता है कि गाड़ी की कंपनी हामी भरती है और उन्हें फ्री में कार देने को तैयार हो जाती है। इसपर दबंग खान कहते हैं कि चंकी पांडे की बेटी है, बाप पर गई है।
इसके साथ ही सलमान खान ने साउथ की फिल्मों को लेकर कहा कि हम दोनों (बॉलीवुड और साउथ) सिनेमा हीरोइज्म में भरोसा रखते हैं। जब आप थिएटर से बाहर आते हो तो आपके पास हीरो होता है। लेकिन यहां, एक-दो को छोड़कर हम हीरोइज्म फिल्में नहीं बना रहे हैं। लोग चालाक हो गए हैं और उन्हें साधारण चीजें समझ नहीं आती हैं। हीरोइज्म के साथ एक इमोशनल कनेक्ट होना जरूरी है। यह फॉर्मेट शुरू हुआ था सलीम खान और जावेद अख्तर के साथ और इसे अगले पढ़ाव पर लेकर जाने का वक्त आ चुका है।
पढ़ें-बहराइच: पुलिस के निकलते ही दबंगों ने घर में घुसकर मासूम समेत अन्य पर किया हमला, पांच घायल