अयोध्या: रेप पीड़िता का हर दो-दो माह पर होगा तीन ऑपरेशन, केजीएमयू की महिला चिकित्सक बोलीं-बच्ची के शरीर के भीतरी हिस्से में कई इंजरी

अयोध्या। 16 मार्च की रात अयोध्या में रेप की शिकार हुई मासूम बच्ची की यातनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर पुलिस पूरे मामले को दाखिल दफ्तर करने की तैयारी में है तो पीड़ित बच्ची को पहले ऑपरेशन के बाद अब हर दो-दो माह पर तीन ऑपरेशन से गुजरना पड़ेगा। पीड़ित …
अयोध्या। 16 मार्च की रात अयोध्या में रेप की शिकार हुई मासूम बच्ची की यातनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर पुलिस पूरे मामले को दाखिल दफ्तर करने की तैयारी में है तो पीड़ित बच्ची को पहले ऑपरेशन के बाद अब हर दो-दो माह पर तीन ऑपरेशन से गुजरना पड़ेगा। पीड़ित बच्ची और परिवार पर गुजर रही इस विडम्बना के बीच पुलिस और प्रशासन की कारगुजारी लोगों के बीच बड़ा सवाल बनी हुई है।
अमृत विचार से पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि अभी तक पुलिस और शासन प्रशासन से कोई सहायता नहीं मिली है। कुछ लोगों ने मदद जरूर कि है जिससे इलाज करा पाना संभव हो रहा है। पिता ने बच्ची का इलाज कर रही केजीएमयू की चिकित्सक डॉ. अर्चिका गुप्ता से भी बात कराई। बच्ची का इलाज कर रही महिला चिकित्सक की मानें तो अभी हालत में विशेष सुधार नहीं हुआ है। बच्ची को मानसिक और शारीरिक बहुत क्षति पहुंची है जिससे वह सदमें में चली जाती है और कभी-कभी चीख उठती है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि पहला मेजर आपरेशन किया जा चुका है लेकिन बच्ची के तीन माइनर आपरेशन और होंगे जो हर दो-दो माह में तीन बार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कम आयु की वजह से बच्ची के शरीर के भीतरी हिस्से में कई इंजरी है, जिसे ठीक करने में समय लगेगा। इसलिए पुलिस या अन्य किसी को अभी मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया डॉक्टर पहले आपरेशन के बाद एक सप्ताह में छुट्टी देने की बात कह रहे हैं लेकिन हर दो माह पर आपरेशन के लिए लाना होगा।
उसने बताया तीन दिन पहले कोतवाल अयोध्या आए थे बयान लेने, लेकिन लौट गए। चिकित्सक ने इजाजत नहीं दी। यह पूछे जाने पर और किसी तरह की मदद की? उसने बताया और कोई मदद नहीं की। बस दो महिला सिपाही यहां रहती हैं। रेप जैसी शर्मनाक वारदात की शिकार बच्ची को लेकर जिम्मेदारों की संवेदनहीनता भी शर्मसार कर देने वाली है।
चिकित्सक की रिपोर्ट भी बड़ा इशारा करती है
जैसा कि चिकित्सक ने बताया उसके मुताबिक घटना में और कोई भी शामिल होने की आशंका को बल मिला है। बच्ची को जिस तरह से शारीरिक क्षति हुई है उसके अनुसार पुलिस द्वारा एक ही की गिरफ्तारी गले नहीं उतरती है। पिता पहले ही कह चुका है और वायरल वीडियो में भी बच्ची बोल चुकी है जिसे पुलिस कहती हैं कि बच्ची से बुलवाया गया।
हिन्दू महिला महासभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारत हिन्दू महासभा की महिला इकाई हिन्दू महिला सभा उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा बबिता यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा गया। बबिता यादव ने कहा है कि विदित हुआ है दुष्कर्म के 2 अन्य आरोपी अभी कानून की गिरफ्त से बाहर है और अयोध्या के नागरिकों में आक्रोश फैल रहा है। पीड़ित बच्ची का बयान लेकर अन्य दुष्कर्मियों की पहचान कर गिरफ्तार करवाने, आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महामंत्री आरती यादव, जिला महामंत्री रेनू सिंह,ज्योति निषाद, ज्योति श्रीवास्तव, मंजू कुमारी रहीं।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: अतीक के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 5000 वर्ग मीटर की प्रॉपर्टी हुई जमींदोज