सितारगंज: फर्जी खाता खोलने के मामले में बैंक मैनेजर समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सितारगंज, अमृत विचार। किसान ने बैंक मैनेजर समेत चार के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। अदालत के आदेश पर दर्ज मुकदमे की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। हरिपुर सूखा निकट हीरानगर हल्द्वानी निवासी मोहम्मद सोहेल सिद्धिकी पुत्र यामीन ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी किच्छा रोड के …
सितारगंज, अमृत विचार। किसान ने बैंक मैनेजर समेत चार के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। अदालत के आदेश पर दर्ज मुकदमे की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
हरिपुर सूखा निकट हीरानगर हल्द्वानी निवासी मोहम्मद सोहेल सिद्धिकी पुत्र यामीन ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी किच्छा रोड के जमनी फार्म से सटे उत्तरसिया मोहलिया, जिला बरेली में कृषि भूमि है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि 21 अगस्त 2020 को उसके मोबाइल फोन पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मैनेजर का कॉल आया। बैंक मैनेजर ने उसे बताया कि उसके नाम का खाता खोला गया है, खाते को वह केवाईसी पूरी करा ले या फिर बंद करा दें। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके नाम से फर्जी खाता किसी अज्ञात व्यक्ति ने खोला है। जिसकी शिकायत उसने थाना मुखानी में भी की। 27 अगस्त 2020 को सितारगंज पुलिस से भी फर्जी खाता खोलने की डाक से शिकायत की गई।
सोहेल सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि उसके कागजातों का दुरुपयोग कर फर्जी बैंक खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खोला गया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फर्जी खाता खोलने के मामले में यूनियन बैंक आफ इंडिया की मैनेजर शिवानी भाटिया समेत चार के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।