आगरा: परिषदीय विद्यालयों के पेपर में हुई गड़बड़ी, बीएसए ने जिला समन्वयक को भेजा नोटिस

आगरा: परिषदीय विद्यालयों के पेपर में हुई गड़बड़ी, बीएसए ने जिला समन्वयक को भेजा नोटिस

आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग की परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा में प्रश्न पत्रों में गलतियों के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिला समन्वयक को नोटिस जारी किया है। बता दें, शनिवार को कक्षा पांच के छात्रों का अंग्रेजी का पेपर था। जिस पर पूर्णांक 50 था और उसमें सवाल सिर्फ 40 अंक थे। वहीं छठवीं …

आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग की परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा में प्रश्न पत्रों में गलतियों के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिला समन्वयक को नोटिस जारी किया है। बता दें, शनिवार को कक्षा पांच के छात्रों का अंग्रेजी का पेपर था। जिस पर पूर्णांक 50 था और उसमें सवाल सिर्फ 40 अंक थे। वहीं छठवीं कक्षा के अंग्रेजी के पेपर में पूर्णांक 50 था और उसमें 48 नम्बर के प्रश्न थे। इसी तरह गत दिवस गणित के कक्षा पांच के पेपर में पूर्णांक 50 था और उसमें मात्र 32 अंक के सवाल थे।

यही नहीं कक्षा आठ के अंग्रेजी के पेपर में आज स्पेलिंग मिस्टेक थीं। जिससे अर्थ-अनर्थ निकल रहा था। दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने संज्ञान लिया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने जिला समन्वयक को नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब तीन दिन में संतोषजनक न देने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बीएसए ने कहा है कि परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा को लेकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। प्रश्न पत्रों के निर्माण से लेकर वितरण व सुचितापूर्ण परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी जिला समन्वयक की देखरेख में हुई।

प्रश्न पत्रों को गोपनीय तरीहके से समिति के द्वारा तैयार कराया गया। प्रश्नपत्रों को प्रूफ रीडिंग के लिए जिला समन्वयक को उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद भी प्रश्न पत्रों में तमाम गड़बड़ियां हुई। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इस संबंध में तीन कार्य दिवस में स्थिति स्पष्ट करें। किस कारण परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा की सुचिता व पवित्रता पर प्रश्न चिन्ह लगा। नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर आपके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें- आराधना मिश्रा फिर बनी यूपी कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता, इस जिले से तीसरी बार बनी हैं MLA

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू