Ukraine Russia War : यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइलों से हमला, जेलेंस्की का दावा- रूस ने मारियुपोल के 2000 बच्चों की चोरी की
कीव। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि रूस की सेना ने मारियुपोल शहर को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, जब मारियुपोल की घेराबंदी कर बमबारी और मिसाइलें कहर बनकर टूट रही हैं, लोग जीवन के लिए लड़ रहे हैं। शहर में मानवीय स्थिति भयावह है। रूस …
कीव। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि रूस की सेना ने मारियुपोल शहर को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, जब मारियुपोल की घेराबंदी कर बमबारी और मिसाइलें कहर बनकर टूट रही हैं, लोग जीवन के लिए लड़ रहे हैं। शहर में मानवीय स्थिति भयावह है। रूस के सशस्त्र बल शहर को मिट्टी में मिला रहे हैं। इससे पहले राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूसी मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि मारियुपोल को रूस की सेना ने पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार जेलेंस्की ने रूस के चार प्रमुख पत्रकारों को 90 मिनट तक जूम साक्षात्कार दिया।
द गार्जियन ने राष्ट्रपति के कार्यालय के बयान का हवाले से कहा कि लोग नागरिक परिवहन का उपयोग करके मानवीय गलियारों के माध्यम से शहर छोड़ रहे है। उन्होंने कहा कि रूस ने ‘कब्जे वाले क्षेत्रों में मारियुपोल निवासियों को जबरन हटा रहा है।
मारियुपोल के 2000 बच्चों की चोरी की
जेलेंस्की ने कहा कि हमारे आंकड़ों के अनुसार, 2,000 से अधिक बच्चों की चोरी की। उन्होंने कहा वास्तविकता यह है कि रूसी सेना ने मारियुपोल सभी प्रवेश और निकास अवरुद्ध कर दिया है। रूसी सैनिक मानवीय काफिले पर गोलाबारी कर रहे हैं और ड्राइवरों को मार रहे हैं।
यूक्रेनी सेना ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया है कि रूस ने महत्वपूर्ण नुकसान झेलने के बाद कीव के आसपास के सैनिकों को वापस ले लिया है।
ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने लगाया आरोप, बोले- रूसी हमलों का सामना कर रहे उनके देश की मदद करने के मामले में साहस की कमी