बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में खंडित हुई हनुमान जी की मूर्ति, लोगों में आक्रोश

मसौली/बाराबंकी। बीती रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम चौधरीपुरवा मजरे सुल्तानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में खण्डित हुई हनुमानजी की मूर्ति की सूचना पर हलचल मच गयी। मौके पर पहुंची मसौली पुलिस ने मंदिर के पुजारी की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए नई मूर्ति की स्थापना कर मामले को शांत किया। चौधरीपुरवा गांव …
मसौली/बाराबंकी। बीती रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम चौधरीपुरवा मजरे सुल्तानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में खण्डित हुई हनुमानजी की मूर्ति की सूचना पर हलचल मच गयी। मौके पर पहुंची मसौली पुलिस ने मंदिर के पुजारी की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए नई मूर्ति की स्थापना कर मामले को शांत किया।
चौधरीपुरवा गांव के किनारे स्थित माँ सैलानी मन्दिर के पास ही हनुमानजी की वर्षो से मूर्ति स्थापित थी।रविवार की सुबह मन्दिर पूजा करने गये चौधरीपुरवा निवासी ओमप्रकाश पुत्र विशेषर ने हनुमानजी की मूर्ति खण्डित देख ग्रामीणों को सूचना दी और देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने आसपास तलाश की तो रेलवे लाइन पर खण्डित मूर्ति मिली।
इसी बीच गांव पहुंचे क्षेत्रधिकारी रामनगर दिनेश चंद्र दुबे, कस्बा इंचार्ज सुधीर कुमार यादव, एसएसआई रामकृपाल सिंह ने ग्रामीणों को शांत कराते हए तुरन्त हनुमानजी की नई मूर्ति स्थापित कर मामले को शांत करा दिया तथा पुजारी ओमप्रकाश की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:-Swiss Open : पीवी सिंधु बनीं स्विस ओपन चैंपियन, थाईलैंड की बुसानन को सीधे गेम में हराया