बरेली: महाविद्यालय में होगा कूड़े का निस्तारण

बरेली: महाविद्यालय में होगा कूड़े का निस्तारण

बरेली, अमृत विचार। साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट नगर निगम के मध्य ड्राई रीसाइक्लिंग वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सहमति ज्ञापन कार्यक्रम हुआ। इसमें महाविद्यालय की प्राचार्या डा. अनुपमा मेहरोत्रा एवं सालिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट एके चौहान ने हस्ताक्षर कर संयुक्त रूप से सहयोग की सहमति प्रदान की। इस सहमति से कॉलेज परिसर …

बरेली, अमृत विचार। साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट नगर निगम के मध्य ड्राई रीसाइक्लिंग वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सहमति ज्ञापन कार्यक्रम हुआ। इसमें महाविद्यालय की प्राचार्या डा. अनुपमा मेहरोत्रा एवं सालिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट एके चौहान ने हस्ताक्षर कर संयुक्त रूप से सहयोग की सहमति प्रदान की।

इस सहमति से कॉलेज परिसर में ड्राई वेस्ट, स्टेशनरी वेस्ट और कैंटीन का किचन वेस्ट का महाविद्यालय परिसर में ही निस्तारण किया जा सकेगा। महाविद्यालय की इस पहल से नगर निगम की लाभ दरों एवं लैंडफिल साइट पर कूड़े के लोड में कमी करने का प्रयास किया जाएगा।

साथ ही कूड़े के उठान में प्रयुक्त वाहनों में कमी होने से यातायात सुगम होना भी संभावित होगा। महाविद्यालय के इस कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी एवं एनवायरमेंटल सेंसिबिलिटी सेल की डा. रीना टंडन, डा. प्रतिभा सिंह, डा. प्रीति सिंह, डा. प्रीति वर्मा और महाविद्यालय की आईक्यूएसी टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

ये भी पढ़ें-

बरेली: अस्थायी कर्मचारियों ने बरेली कॉलेज में फिर से की तालाबंदी, मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन जारी रखने की दी चेतावनी

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा