अमेठी: खनन माफिया खनन कर डम्परों में भरवाकर बेच रहे है, तालाब की मिट्टी

अमेठी: खनन माफिया खनन कर डम्परों में भरवाकर बेच रहे है, तालाब की मिट्टी

अमेठी। थाना शिवरतनगंज,  तहसील क्षेत्र के सातन पुरवा गांव सभा अंतर्गत गढी वासिल गांव के निकट मुर्गी पालन समीप एक तालाब मे पोक लैंड से खनन कर खनन माफियाओ ने तालाब की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सातन पुरवा गांव सभा के गढी वासिल स्थित तालाब में पोक लैण्ड मशीन …

अमेठी। थाना शिवरतनगंज,  तहसील क्षेत्र के सातन पुरवा गांव सभा अंतर्गत गढी वासिल गांव के निकट मुर्गी पालन समीप एक तालाब मे पोक लैंड से खनन कर खनन माफियाओ ने तालाब की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सातन पुरवा गांव सभा के गढी वासिल स्थित तालाब में पोक लैण्ड मशीन तथा जेसीबी के जरिए अवैध खनन किया जा रहा है। रातोरात तालाब में जेसीबी गरज रही है। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, एसडीएम सीओ  से लेकर थाने तक की जा चुकी है, मगर प्रशासन कार्रवाई करने के बजाए चुप्पी साधे बैठा है।

गौरतलब हो कि शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के गढी वासिल गांव में पांच बीघे का तालाब है। गर्मी के दिनों में यहां पशु-पक्षियों का जमावड़ा होता था। मगर अफसरों की अनदेखी के चलते इस बार तालाब सूख पड़ा है। बस्ती से दूर होने के कारण तालाब पर खनन माफियाओं की नजर है। दिनोरात जेसीबी के जरिए अवैध खनन का खेल जारी है। खनन माफिया खनन करवाकर लाखो रूपए की मिट्टी बेचकर मालामाल हो रहे है। खनन माफियां चौबीसी गांव के नजदीक एक निर्माणाधीन फैक्टरी में मिट्टी उपलब्ध कराने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। शिवरतनगंज गांव के चिलौली निवासी प्रवीण कुमार शुक्ला ने इसकी शिकायत शिवरतनगंज थाना ,सहित विभिन्न अधिकारियो से की है।

यहां सुनवाई न होने पर एसडीएम तिलोई शिवानी सिंह को भी अवगत कराया। मगर शिकायत अनसुनी कर दी गई। हालात यह है कि गढी वासिल  के तालाब मे शाम ढलते ही रातो रात जेसीबी गरज रही है। खनन माफियों ने खुदाई कर तालाब की सूरत बिगाड़ दी है। तहसील तिलोई का प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। खनन माफियाओ का बोलबाला है।

जिम्मेदारो के बोल

इस सम्बन्ध मे एसडीएम तिलोई शिवानी सिंह ने कहा कि जांच पड़ताल करवाकर खनन माफियाओ पर कार्रवाई करवाई जायेगी। वही इस सम्बन्ध मे सीओ तिलोई डाक्टर राजेश कुमार सिंह ने मामला खनन विभाग का बताकर अपना पल्ला झाड लिया,  अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि तिलोई तहसील की एसडीएम से जानकारी कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। वही डायल 112 के मुखालय ने इस मामले को खनन बिभाग का बताकर मामले की अनदेखी कर दी।

खस्ताहाल हुआ चिलौली-सातन पुरवा मार्ग

गढी वासिल गांव के तालाब से अवैध खनन कर दर्जन भर डम्फरो से ढोई जा रही ओवरलोड मिट्टी के चलते सातन पुरवा होकर करमपुरवा, चिलौली मार्ग की हालत दयनीय बन गई है, सड़क के हालात इस तरह के बन गए है सड़क मार्ग खस्ताहाल होकर जगह जगह धंस गया है ,इस सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। करोडो की लागत से बनी इस सड़क की खनन माफियाओ ने हालात खराब करके रख दिए है। इस सम्बन्ध मे लोक निर्माण विभाग के अधिषाशी अभियन्ता निर्माण ने कहा कि सड़क मार्ग खराब करने वालो को बख्शा नही जायेगा।

यह भी पढ़ें-अमेरिका में विमानन कंपनियों के लिए न्यूयॉर्क सिटी, वाशिंगटन में उड़ान के अधिकारों संबंधी राहत जारी

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा