उन्नाव: जिले के 878 टीबी मरीजों को अधिकारियों व संस्थाओं ने लिया गोद

उन्नाव। विश्व क्षय रोग दिवस पर विकास भवन में गुरूवार को टीबी रोगियों को विभिन्न सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा गोद लिया गया। टीबी मरीजों को गोद लेने वाले व्यक्ति अब उनकी सेहत का ध्यान रखेंगे। समय समय पर वह उनकी सेहत का हाल चाल भी जानेंगे। साथ ही इस बात के लिए …
उन्नाव। विश्व क्षय रोग दिवस पर विकास भवन में गुरूवार को टीबी रोगियों को विभिन्न सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा गोद लिया गया। टीबी मरीजों को गोद लेने वाले व्यक्ति अब उनकी सेहत का ध्यान रखेंगे। समय समय पर वह उनकी सेहत का हाल चाल भी जानेंगे। साथ ही इस बात के लिए भी जागरुक करेंगे कि वह बीच में दवा कतई न छोड़ें। जिले भर में आयोजित हुए कार्यक्रम में 878 मरीजों को गोद लिया गया।
शहर के विकास भवन में आयोजित विश्व क्षय रोग कार्यक्रम में जिला अधिकारी रवींद्र कुमार ने एक टीबी मरीज को गोद लिया। जबकि सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश ने पांच, मोहम्मद एजाज ने एक, बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा प्रीति सिंह ने एक, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष विमल द्विवेदी ने पांच, दीपशिखा ने एक, विजय त्रिपाठी ने तीन टीबी मरीजों को गोद लिया और उन्हें पोषण आहार वितरित किया।
कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डा0 सत्यप्रकाश ने बताया कि जनपद में कुल 1334 टीबी से ग्रसित मरीजों को गोद लिया जाना है। गुरुवार को 878 मरीजों को गोद लिया जा चुका था। जिसमें 91 एमडीआर टीबी के मरीज शामिल हैं। इस दौरान सीएमएस डा0 पवन कुमार, सीएमएस डा0 अंजू दुबे, एसीएमओं डा0 आरके गौतम, डा0 अर्जुन सिंह सारंग, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा0 ललित कुमार, डा0 नरेंद्र सिंह व ब्रजनंदन मिश्रा मौजूद रहे।
चालीस मरीजों को लिया गया गोद
उन्नाव। पीएचसी सुमेरपुर में विश्व क्षय रोग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 40 टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को गोद लिया गया। जिसमें एसडीएम अजीत जायसवाल ने एक मरीज को गोद लेकर पौष्टिक आहार देकर कहा कि लोग आगे आकर टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को सफल बनाये। उन्होने कहा कि टीबी अब लाइलाज बीमारी नही है। उन्होने टीबी ग्रसित मरीजों को गोद लेकर उन पर नजर बनाए रखने की अपील की। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेयी ने भी एक मरीज को गोद लिया। क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को गोद लेने वालों में प्रशांत तिवारी, हरिश्चंद्र, अश्वनी पांडेय हरीश मिश्रा, संतोष कुमार, राकेश कुमार, डा0 राज किशोर समेत अन्य कई लोगों ने मरीजों को पौष्टिक आहार देकर उनका मनोबल बढाया।
सफीपुर में 60 लोगों को लिया गया गोद
सफीपुर,उन्नाव। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद टीबी से प्रभावित मरीजों में 60 लोगो को गोद लिया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर राजेंश वर्मा ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक समस्त क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को स्वस्थ्य किया जाना है। समय से लक्ष्य प्राप्ति को लेकर मरीजों की देखभाल हो सके। सभी मरीजों को समय से दवा व आवश्यक प्रोटीन मिलता रहे इसके लिए गोद लेंने वाला व्यक्ति समय समय पर कुशलता लेता रहेगा, तो मरीज को समय से दवा भी पहुचेंगी तथा डाक्टर के भी संपर्क में बना रहेगा। कार्यक्रम में मरीजों को खाने पीने की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।
यह भी पढ़े: सीतापुर: दो अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से दो युवकों की मौत, परिजनों में कोहराम